• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संतकबीरनगर में सीएम ने किया जिला कारागार का उद्घाटन, 245 करोड़ के परियाजनाओं की मिली सौगात

Posted on: Sun, 12, Sep 2021 1:40 PM (IST)
संतकबीरनगर में सीएम ने किया जिला कारागार का उद्घाटन, 245 करोड़ के परियाजनाओं की मिली सौगात

संतकबीर नगरः U.P. नवनिर्मित जिला कारागार का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए कहा कि साढ़े चार वर्ष पहले केवल भाई-भतीजा वाद और तुष्टिकरण वाली सरकार थी और राज्य गुंडाराज से परेशान था। लेकिन आज हमने लगभग 30 हजार महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्तियां की हैं, जो महिला सुरक्षा को मजबूत कर रही हैं।

बाढ़ पीड़ितों को सरकारी मदद और योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। पिछली सरकारों को माफिया और गुंडे चलाते थे, लेकिन हमारी सरकार में असामाजिक तत्वों में कानून का भय है। संत कबीर नगर जनपद की पहचान पहले बखिरा के बर्तन उद्योग से हुआ करती थी, लेकिन पिछली सरकारों में उसकी उपेक्षा हुई। हमारा प्रयास है कि बखिरा बर्तन उद्योग वैश्विक स्तर पर पहचान बना सके। इससे स्थानीय स्तर पर युवाओं व महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। सीएम ने कहा सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यकाल में अगर कोरोना महामारी आती तो यूपी की भी हालत केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसी होती। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने कुशल कोविड मैनेजमेंट किया है।

कोरोना मृतकों के आश्रितों के लालन-पालन का काम भी सरकार कर रही है। संत कबीरनगर के लोगों को इलाज के लिए लखनऊ और दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब जनपदों में मेडिकल कॉलेज बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। संत कबीरनगर में भी पीपीपी मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेज की सौगात दी जाएगी। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से संत कबीरनगर में ‘कबीर पीठ’ का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही उसके लोकार्पण की शुभ घड़ी भी आने वाली है। संत कबीर नगर 24 वर्ष पूर्व जिन आशाओं को लेकर गठित हुआ था वो पूरी नहीं हो पाईं थीं। यहां एक साथ लगभग 245 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होना इस बात का प्रमाण है कि यह जिला भी विकास की दौड़ में अब पीछे नहीं रहेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध