• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Chandigarh

पटाखों की दुकान के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, 4 नवंबर को निकलेगा ड्रा

Posted on: Thu, 22, Oct 2020 5:04 PM (IST)
पटाखों की दुकान के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, 4 नवंबर को निकलेगा ड्रा

चंडीगढ़ (अभिषेक सिंह) इस साल दिवाली पर कोरोना वायरस की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए पटाखों के साइट की संख्या बढ़ाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार दशहरे के बाद 26 अक्तूबर से पटाखे के टेंपरेरी लाइसेंस के लिए लोग आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए 4 से 5 दिन का समय मिलेगा। इसके बाद दिवाली से करीब 10 दिन पहले 4 नवंबर को ड्रा निकाले जाएंगे।

पटाखों के टेंपरेरी लाइसेंस के लिए इस साल भी व्यापारियों में होड़ दिखाई दे रही है। डीसी ऑफिस इस बार भी ड्रॉ के जरिए 96 लोगों को ही पटाखों की बिक्री के लिए टेंपरेरी लाइसेंस देगा। पिछली बार इसके लिए 1900 लोगों से आवेदन किया था। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार आवेदकों की संख्या में कमी आ सकती है। शहर में इस बार भी मार्केट के आगे पटाखों के स्टाल नहीं लगेंगे। पटाखों के लिए मेन मार्केट से करीब 200 से 300 मीटर दूर एरिया पर कई जगह स्टाल लगाने के लिए जगह दी जाएगी। पिछली बार 9 जगह पटाखे बेचे गए थे, लेकिन इस बार सेक्टर-7, 15 और धनास में भी पटाखों की दुकान लगाने की मांग की गई है।

अधिकारियों का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार पिछले साल के बराबर ही इस बार भी लाइसेंस दिए जाएंगे। वायु और ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए तय मानक से ज्यादा पटाखे दुकानदार नहीं रख सकेंगे। चंडीगढ़ क्रैकर्स डीलर्स एसोसिएशन ने डीसी से मांग की है कि इस बार लाइसेंस के लिए ड्रा पहले निकाले जाएं, ताकि वह बाकी तैयारियां पूरी कर सकें। एसोसिएशन के महासचिव चिराग ने बताया कि इस साल पटाखों का उत्पादन काफी कम हुआ है। विक्रेताओं को पटाखों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर डीसी ऑफिस की तरफ से पहले ड्रा नहीं निकाला जाएगा तो उन्हें काफी परेशानी हो सकती है

चाइनीज पटाखों पर रोक रहेगी

शहर में इस बार भी पिछले साल की तरह चाइनीज पटाखों की बिक्री पर रोक रहेगी। यूटी प्रशासन आने वाले दिनों में पटाखा विक्रेताओं को यह निर्देश जारी कर देगा कि चीन में बना कोई भी पटाखा चंडीगढ़ में नहीं बेचा जाएगा। प्रशासन की तरफ से पटाखा विक्रेताओं से कहा जाएगा कि कि वे त्योहारों को देखते हुए कोई भी चीनी कंपनी का पटाखा न खरीदें। जानकारी के अनुसार अगर कोई चाइनीज पटाखे बेचते हुए पकड़ा जाता है तो उसका 5 हजार रुपये तक चालान किया जा सकता है। चंडीगढ़ क्रैकर्स डीलर्स एसोसिएशन भी पटाखा विक्रेताओं को चाइनीज पटाखे नहीं बेचने के लिए प्रोत्साहित करेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: जमीनी विवाद में बेटी को पीटा, दलित विधवा मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार बस्ती सांसद ने प्रियंका गांधी पर की अमर्यादित टिप्पणी, कार्यवाही की मांग हरीश द्विवेदी के नामांकन की तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ता, 1 मई को करेंगे पर्चा दाखिला मतदाता को नकदी, शराब बांटने से बचें, अधिक नगदी का रखें हिसाब संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिये जरूर करें मतदान- राम प्रसाद चौधरी Lucknow: कौशाम्बी में युवक की गोली मारकर हत्या हैवानियतः शादी से इनकार करने पर युवक ने नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप, राड से 100 बार चेहरे पर दागा प्रयागराज में 3 साल की मासूम संग 50 साल के अधेड़ ने किया दुष्कर्म Deoria: मछली पकड़ने गये युवक का शव नदी में तैरता मिला