• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

उत्तराखण्ड को गालियां देने वाले को बीजेपी ने गले लगाया, ‘आप’ ने जताया विरोध

Posted on: Tue, 25, Aug 2020 7:54 PM (IST)
उत्तराखण्ड को गालियां देने वाले को बीजेपी ने गले लगाया, ‘आप’ ने जताया विरोध

काशीपुर, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) आम आदमी पार्टी काशीपुर के कार्यकर्ता कुंवर प्रणव चैंपियन को दोबारा भाजपा में शामिल करने पर रोष प्रकट करने के लिए पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुये, जहां से नारेबाजी करते हुए काशीपुर के भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय पर पँहुचे और देवभूमि का अपमान करने वाले, देवभूमि की जनता को अपशब्द कहने वाले विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को भाजपा से बर्खास्त करने की जोरदार मांग की।

खानपुर विधानसभा से भाजपा के विधायक चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह का कुछ समय पहले नाचते हुए एक वीडियो मीडिया के सामने आया जिसमें उन्होंने उत्तराखंड और उत्तराखंड वासियों को गाली देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। ऐसा विधायक जो उत्तराखंड में रहता है यहीं से चुनाव जीतता है और उसके बाद यहीं, हाथों में बंदूकें लहराते हुए व दारू के गिलास के साथ सरे आम उत्तराखंड को गाली देता है, पहाड़ियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। बीजेपी ने उस समय दबाव में आकर अपने विधायक को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था लेकिन महज 13 महीनों में अचानक बीजेपी को अपने लाडले पर प्यार आ गया और उसको बुलाकर उससे माफी मंगवा कर फिर से पार्टी में शामिल कर लिया।

एक तरफ महेश नेगी जो उत्तराखंड की बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोपी है तो दूसरा उत्तराखंड को गाली देने के बाद दिखावे की माफी मांगता और बीजेपी उसे फिर से पार्टी में शामिल कर लेती है। आम आदमी पार्टी बीजेपी के इस दोहरे चरित्र का पुरजोर विरोध करती है और मांग करती ऐसा विधायक जो उत्तराखंड को गाली देता उसे तत्काल पार्टी से बाहर करे और उत्तराखंड वासियों और उत्तराखंड की महिला शक्ति का सम्मान करे। “आप“ किसी भी हालात में राज्य और राज्य के लोगों को गाली देने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगी चाहे वो कोई भी हो। विधायक कार्यालय पर प्रदर्शन करने वालों में विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा, एस एम प्रभारी अभिताभ सक्सैना, दीपक गुल्यानी आदि थे




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय जमीनी विवाद में दबंगों ने मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार