• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पांच सब इंसपेक्टर इधर से उधर

Posted on: Mon, 08, Jun 2020 11:05 PM (IST)
पांच सब इंसपेक्टर इधर से उधर

अयोध्या (प्रभाकर) कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिये एसएसपी आशीष तिवारी ने कुछ संब इंसपेक्टरों का तबादला किया है। पांच उपनिरीक्षक इधर से उधर किये गये हैं। हाजांकि हैदरगंज के गालीबात दरोगा पर एसएसपी का बरहदस्त कायम है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रभारी चौकी लक्ष्मण घाट राजेंद्र कुमार तथा चौकी प्रभारी भेलसर राम चेत यादव का चार्ज छीनकर राजेंद्र कुमार भेजे को कोतवाली नगर व राम चेत यादव को गोसाईगंज भेजा है। दिवाकर को चौकी प्रभारी लक्ष्मण घाट की जिम्मेदारी मिली है। शीतला प्रसाद मिश्र प्रभारी चौकी शाहगंज बने हैं। वीरेंद्र कुमार पाल चौकी प्रभारी भेलसर बनाये गये हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।