• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

35 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास

Posted on: Tue, 10, Mar 2020 11:28 AM (IST)
35 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) राम नगरी के विकास के लिए 35 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास किया गया है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा है कि मौजूदा सरकार अयोध्या के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार जानती है कि आस्था केंद्रों के विकास के जरिए ही समाज को गति दी जा सकती है। राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त होने के बाद अयोध्या शहर के विकास में कई योजनाएं प्रस्तावित हैं।

अयोध्या को पर्यटक हब बनाने की दिशा में तेजी से काम शुरू करने का दावा किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज 35 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर पहुंचे अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार जानती है कि अयोध्या का विकास धार्मिक स्थलों के विकास से ही संभव है. इसके जरिए समाज को संस्कार और विकास का रास्ता दिखाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अब तक अयोध्या में 54 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास हो चुका है इस दिशा में काम आगे बढ़ाया जा रहा है इसके साथ ही 33 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास किया गया है।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद लोगों में प्रसन्नता है. आए दिन कुछ ना कुछ नई चीजें सामने आ रही हैं।अयोध्या हाईवे को संवारने की कवायद शुरू की गई है. स्थानीय भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने किया 35 करोड़ रुपये के परियोजना का शिलान्यास किया है।इन परियोजनाओं के जरिए एनएचआई हाईवे पर यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराएगा. सआदतगंज से अयोध्या तक 7006 मीटर सर्विस रोड बनाने की योजना है।

साथ ही 35 करोड़ रुपए की परियोजना में 6900 मीटर ड्रेन नाला, 12500 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क, 15000 मीटर बनेगा क्रॉस बैरियर, 13500 मीटर मीडियम कर्व और हाईवे की मिर्जापुर पुलिया का चौड़ीकरण शामिल है। इन परियोजनाओं के लिए शिलान्यास कार्यक्रम नाका बाईपास पर आयोजित किया गया।जिसमें महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल और अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य कमलेश श्रीवास्तव समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।