• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देवी भजनों पर झूमते रहे श्रोता

Posted on: Fri, 12, Apr 2019 3:16 PM (IST)
देवी भजनों पर झूमते रहे श्रोता

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) मां कष्टहरणी दरबार में गुरूवार को भव्य देवी जागरण सम्पन्न हुवा। अरूण मिश्रा.आरजू अंचल समेत अन्य गायकों ने अपनी बेहतरीन आवाज से समां बांध दिया था।इस देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन अरूण मिश्रा अमृतांशु प्रोपराइटर रूबी फिल्म एण्ड स्टुडियो के द्वारा किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ के आर ग्रूप्स आफ होटल्स के निदेशक एवम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय एवम थानाध्यक्ष इन्द्रकांत मिश्रा के द्वारा किया गया।राजेश राय के द्वारा सभी कलाकारों का मां की चुनरी भेंट कर सम्मान किया गया.मंच का संचालन सुनील राय के द्वारा किया गया।मां कष्टहरणी धाम के पुजारी राजकुमार पाण्डेय के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।सभी विशिष्ट अतिथियों का भी मंच पर सम्मान किया गया। अपने संबोधन में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय ने सभी आगन्तुक गायक कलाकारों का स्वागत करते हुवे भोजपुरी को और बढावा देने एवम अश्लीलता से परहेज करने की गुजारिश की। इस कार्यक्रम में एस आई विजय कांत द्विवेदी. बुल्लू राय राजापुर. सम्पूर्णानन्द उपाध्याय. ओम प्रकाश कुशवाहा.डा रामानंद तिवारी.छविनाथ पाण्डेय.सरोज राय. समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत