• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

ऑफ बड़ौदा की विभिन्न शाखाओं के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम

Posted on: Tue, 29, Jan 2019 8:50 AM (IST)
ऑफ बड़ौदा की विभिन्न शाखाओं के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम

काशीपुर (कुंदन शर्मा) बैंक ऑफ बड़ौदा की विभिन्न शाखाओं के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। नवीन मंडी शाखा ने बड़ौदा अनुभूति कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की इसके अलावा स्वच्छता अभियान का महत्व बताते हुए स्कूलों में सफाई से संबंधित सामग्री उपकरण आदि वितरित किए गये। बैंक ने स्थानीय प्राइमरी विद्यालय मिस सर वाला में छोटे-छोटे उन गरीब बच्चों के सहायतार्थ पठन-पाठन से संबंधित पाठ्य सामग्री वितरित की जो धन के अभाव के चलते अपनी पाठ्य सामग्री बड़ी मुश्किल से खरीद पाते हैं।

सफाई की महत्ता बताते हुए स्कूल प्रबंधन को सफाई से संबंधित विभिन्न सामग्री एवं उपकरण झाड़ू डस्टर वाईपर आदि सामग्री प्रदान की। इसके अलावा शाखा के द्वारा कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को मिष्ठान वितरण के साथ-साथ अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए उपहार एवं सभी बच्चों को चॉकलेट आदि वितरित किए गए।

कार्यक्रम में बोलते हुए बैंक बड़ौदा नवीन मंडी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक जयपाल सिंह राणा ने कहा की हम सभी को अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए और आप छोटे-छोटे बच्चे भी अपने घर में साफ सफाई का ध्यान रख सकते हैं। प्रधानाचार्य श्री राजेश चौहान जी ने भी बैंक ऑफ बड़ौदा नवीन मंडी शाखा और उनके स्टाफ को विद्यालय को यह सम्मान देने पर और मदद करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा नवीन मंडी शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्रीमान जयपाल सिंह राणा, विशेष सहायक सत्यपाल शर्मा, विकास कुमार एवं ग्राम प्रधान शाहजहां बेगम आदि मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार