• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फर्नीचर के शोरूम में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

Posted on: Tue, 15, Jan 2019 9:41 AM (IST)
फर्नीचर के शोरूम में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

बिजनौरः (फैसल खान) मोहल्ला चाहशीरी में नया मछली बाजार के नजदीक स्थित एक फर्नीचर के शोरूम में आग लग जाने से लाखों रूपयों का माल जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयानक थी कि दुकान की मजबूत दीवारें और छत तक पिघल गई। ये शोरूम मुन्नू का था।

बताया जाता है कि मुन्नू कई सालों से सउदी अरब में काम करते थे और 2 साल पहले ही उन्हांने ये शोरूम खोला था। रात 12 बजे उन्हें खबर मिली कि उनके शोरूम में आग लग गई है। ये खबर सुनते ही पूरे परिवार में खलबली सी मच गई। तुरंत सभी लोग शोरूम पर पहुंचे। मगर तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। ये खबर जैसे ही लोगो को मिली लोगो का हुजूम शोरूम पर जमा होना शुरू हो गया पहले तो उन्होंने खुद ही आग बुझाने की कोशिश की।

मगर जब आग नहीं बुझी तो किसी ने फायर बिग्रेड को फोन किया तब जाकर आग पर बडी मुश्किल से काबू पाया गया। खबर मिलते ही सी0ओ0 सिटी महेश कुमार मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। मुन्नू के भाई का कहना है कि आग से उनका लगभग 30-35 लाख का नुकसान हो गया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग की वजह चाहे जो भी मगर ये तो निश्चित है इस नुकसान ने मुन्नू की कमर तोड दी। उनकी जिन्दगी भर की कमाई पल भर में ही जलकर खाक हो गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।