• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

अभ्यर्थी प्रवेश पत्र प्राप्त करें-कर्नल

Posted on: Sat, 12, Jan 2019 4:42 PM (IST)
अभ्यर्थी प्रवेश पत्र प्राप्त करें-कर्नल

पिथौरागढ़, उत्तराखण्डः (सूचना विभाग) सेना भर्ती निदेशक पिथौरागढ़ कर्नल संदीप मदान ने अवगत कराया है कि विगत दिनों पिथौरागढ़ मे संपन्न सेना भर्ती में जो अभ्यर्थी सेना अस्पताल बरेली या पिथौरागढ से चिकित्सा पुनः परीक्षण में फिट होकर आये है वे सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ में विभिन्न तिथियों में आकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।

जनपद चम्पावत के तहसील पाटी, लोहाघाट, बाराकोट, पूर्णागिरी एवं चम्पावत के अभ्यर्थी दिनांक 7 फरवरी 2019 को सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ में प्रातः 9ः30 पहुंचकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार जनपद पिथौरागढ़ के तहसील मुनस्यारी, धारचूला, देवलथल, डीडीहाट, बेरीनाग, गंगोलीहाट और गणाई गंगोली के अभ्यर्थी 08 फरवरी को तथा जनपद पिथौरागढ़ के तहसील पिथौरागढ़ थल, कनालीछीना एवं बंगापानी तहसील के अभ्यर्थी 09 फरवरी 2019 को एवं तहसील पिथौरागढ़ के अभ्यर्थी का 08 फरवरी 2018 एवं तहसील पिथौरागढ़ अंतर्गत थल, कनालीछीना और बंगापानी के अभ्यर्थी सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ में प्रातः 9ः30 पहुंचकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।

सेना भर्ती निदेशक पिथौरागढ़ ने सभी अभ्यार्थियों को अवगत कराया है कि वे अपना जाति प्रमाण पत्र मूल और दो प्रतिलिपि जांच हेतु साथ लायेंगे, सभी सोल्जर जी0डी0, सोल्जर तकनीकी अभ्यार्थी यह यकीन करेंगे कि उनके जाति प्रमाण पत्र में जाति और धर्म के साथ कुमांउनी भी अंकित है। इसके अतिरिक्त सोल्जर, एसकेटी वर्ग के अभ्यर्थी 21 जनवरी से 25 जनवरी 2019 के बीच किसी भी दिन सुबह 10 बजे सेना भर्ती निदेशक पिथौरागढ़ के कार्यालय आकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।