• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन, गिनाईं मागें

Posted on: Sat, 15, Dec 2018 1:01 PM (IST)
व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन, गिनाईं मागें

मऊ ब्यूरोः अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल व उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वावधान मे व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष डा राम गोपाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रभारी को सौंपा।

जिसमें मुख्य रूप से ई कॉमेर्स कम्पनियो पर अतिरिक्त कर लगाने और फुटकर व्यापार में आने वाली तबाही को रोकने, जी एस टी मे जुर्माना तथा व्यापारी की गिरफतारी पर तत्काल रोक लगाने जैसी सात सूत्रीय मांगे सौंपी। इस अवसर पर डा गुप्त ने कहा कि ई कॉमेर्स कम्पनियो के बाजार मे उतरने से फुटकर व्यापार तबाह हो गया है। फुटकर व्यापारी भुखमरी के कगार पर आ गया है। इसलिए इन कंपनियों पर अतिरिक्त टैक्स लगाया जाय।

इसके साथ साथ एक राष्ट्र एक टैक्स की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जाय और मण्डी शुक्ल समाप्त किया जाय। युवा जिलाध्यक्ष अज़हर फैज़ी ने कहा कि सर्वे छापो और सैम्पल के नाम पर व्यापारियों का शोषण बन्द किया जाए। प्रदेश मे व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ प्रभावी करते हुए व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस प्रथमिकता के आधार पर निर्गत किया जाए।

प्रतिनिधिमण्डल मे मुख्य रूप से कन्हैया लाल जायसवाल, हबीबुल्ला टाडवी,महातम यादव, आनंद गुप्ता, हाजी इफतेखार अलंकार, श्याम सुंदर, महेंद्र सिंह, अभिषेक मद्धेशिया आदि मौजूद रहे




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।