• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बनारस को मिली अरबों की सौगात

Posted on: Tue, 13, Nov 2018 8:08 AM (IST)
बनारस को मिली अरबों की सौगात

वाराणसीः छठ के महापर्व पर अरबों रूपये की परियोजनाओं की सौगात देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने रामनगर में रिमोट का बटन दबाकर मल्टी मॉडल टर्मिनल का शुभारम्भ किया।

उन्होने पहले कंटेनर कार्गो को हरी झंडी दिखाई। परिवहन के लिए सड़क, रेल और जल मार्ग के इस टर्मिनल से जोड़ा गया है। वाराणसी-हल्दिया के बीच गंगा में 1383 किलोमीटर जल मार्ग बन रहा है। वाराणसी मल्टी मॉडल टर्मिनल बनने से पूर्वोत्तर और बंगलादेश तक जल परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी, इससे सड़कों पर दबाव कम होगा। टर्मिनल के निर्माण से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के उद्योगों को वैश्विक बाजारों जुड़ने का अवसर मिलेगा। जल मार्ग विकास परियोजना पर 5369 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।

रामनगर में वाराणसी टर्मिनल पर 206 करोड़ का निवेश किया गया है। वाराणसी मल्टी मॉडल टर्मिनल का रिकॉर्ड 879 दिनों में बनाया गया है। इस टर्मिनल की क्षमता 12.6 लाख टन प्रति वर्ष है। इस मौके पर सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।