• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डीएम ने झाडू लगाकर शुरू किया सफाई अभियान

Posted on: Sat, 08, Sep 2018 9:39 PM (IST)
डीएम ने झाडू लगाकर शुरू किया सफाई अभियान

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) स्वच्छता हेतु जन जागरण रैली के तहत जिलाधिकारी अनिल पाठक ने सिधौना-बसापुर गांव में उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर के साथ झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया। इस बीच तहसील और विकास खण्ड का पूरा सरकारी अमला मौजूद रहा।

जिलाधिकारी ने ग्रामसभा में भ्रमण कर सफाई सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का जायजा लिया और ग्रामीणों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओ से अवगत हो सम्बंधित अधिकारियों से कार्ययोजना बनाकर कार्य करने को कहा। प्राथमिक विद्यालय बसापुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय खदरा का निरीक्षण करते हुए स्कूल के बच्चों से गणित व अन्य विषयों पर सवाल पूंछा।कक्षा चार की छात्रा वैष्णवि से गणित का सवाल लगवाने के उपरांत पूछा कि आप के यहाँ शौचालय हैं? उसने नही कहा तो ग्राम विकास अधिकारी से शौचालय बनवाने का निर्देश दिया।

ग्राम प्रधान से स्कूल की टूटी खिड़कियों को ठीक कराने तथा बाउंड्री वाल ऊंची कराने को कहा। भ्रमण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि तालाबो की सूची बना कर कार्ययोजना बनाये और सभी तालाबो का सौन्दर्यीकरण कराये। ग्रामसभा निवासिनी माया पत्नी राजितराम से पूंछा की आपके यहाँ शौचालय बना है माया ने कहा जमीन नही है इस पर जिलाधिकारी ने उनका घर देखा तो काफी लंबा चौड़ा बना था। जिलाधिकारी ने उन्हें शौचालय के विषय मे जागरूक करते हुए कहा कि इतना बड़ा घर बनवा डाला है एक शौचालय बनवा लीजिये।

बीमार चल रही पूर्ब प्रधान मूला देवी पत्नी सुखीराम राम का हालचाल जाना और और उन्हें पूरी मदद देने का आस्वाशन दिया। पत्रकारों के सवाल पर छुट्टा जानवरो के विषय मे कहा कि हम झांसी से घास मंगवा रहे है जिले में हमारी 28 गौशालाएं शीघ्र ही बन जाएंगी कुल 11 ब्लाक हैं अतः छुट्टा जानवरो से जल्दी ही छुटकारा मिल जाएगा। इस मौके पर एसडीएम मिल्कीपुर के.डी. शर्मा वी डी ओ मिल्कीपुर सुनील कुमार कौशल, ए डी ओ पंचायत विनोद कुमार सिंह, मिल्कीपुर विकास खण्ड के अधिकाँशतयः सफाईकर्मी थानाध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडेय, एस आई राजेश यादव दल के साथ मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी