• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मौलवी की सलाह पर थाने में हुआ निकाह

Posted on: Sun, 06, May 2018 8:18 PM (IST)
मौलवी की सलाह पर थाने में हुआ निकाह

मऊः (सईदुज़्जफर) परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रविवार को पुलिस लाइन्स स्थित महिला थाने में पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में हुई। इसमें कुल 15 मामले आए, जिसमें नौ मामलों का निस्तारण हुआ। एक मामले में पक्षकारो के बीच झूठ के चलते टूट रहे रिश्ते को जोड़ने की कवादत में मौलवी की दुबारा निकाह पढाने की सलाह पर थाना में ही दुबारा निकाह पढाया गया।

वही दो मामलों में सुलह न होने की स्थिति में पत्रावली अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए अग्रसारित कर दी गई। शेष मामलों में बैठक की अगली तिथि 13 मई नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से एक झूठ के चलते हाफिज इश्तेयाक अहमद और रईशा के बीच टूट रहे रिश्ते को जोड़ने के लिए मौलवी से लि‌खित सलाह ली गई। मौलवी ने सलाह दिया कि पक्षकारों को रिश्ता कायम रखने के लिए दुबारा निकाह पढाया जाय। साथ ही लड़के को भविष्य में इस तरह की वारदात न करने की चेतावनी दी।

इसके अलावा सदस्यों के प्रयास से फिरदौस और आशिफ, निधि और पीयूष, संगीता और योगेश, यासमीन और गुफरान, निशा और सुनील तथा चंदा और बालकिशुन के मामले में भी पक्षकारों की सहमति से मामला निस्तारित कर दिया गया। वही खुशबू और सुनील तथा मुसर्रत और मुस्ताक के मामले में सुलह न होने की स्थिति में पत्रावली अग्रिम कार्यवाही के लिए अग्रसारित कर दी गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।