• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

चौपाल में डीएम ने सुनीं ग्रामीणों की समस्या

Posted on: Thu, 01, Feb 2018 10:44 PM (IST)
चौपाल में डीएम ने सुनीं ग्रामीणों की समस्या

फैजाबाद ब्यूरोः (विनोद तिवारी) मिल्कीपुर तहसील अन्तर्गत राजस्व गाँव मीठेगांव में जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने रात्रि विश्राम के दौरान चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना। ग्रामीणो ने जिलाधिकारी की सहृदयता की तारीफ। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने सभी ग्रामवासियों से अत्यन्त अपनत्व भाव से मिलकर उनकी समस्याओं व शिकायतो की जानकारी लेकर उन्हें उसके निराकरण के लिये आशवस्त किया। कोई प्रधानमंत्री आवास तो कोई शौचालय तो कोई भू आंवटन के लिये जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा बता रहा था। महिलायें ने राशन कार्ड के लिये जिलाधिकारी को अपना प्रार्थना पत्र दिया।

जिलाधिकारी ने जन सामान्य से कोटेदार, प्रधान, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास के बाबत जानकारी प्राप्त की। उन्होने पूछा कि आपको समय से व निर्धारित मात्रा में राशन मिल रहा है या नहीं। प्रधानमंत्री आवास केन्द्र व प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है इसमें आपको कोई परेशानी तो नही हो रही है। उन्होने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में पूर्ण रूप से सहयोग करने की अपील की हैं। उन्होने सभी से अपील की वे शौच के लिये बाहर न जाये, शौचालय का निर्माण कराये व उसी में जाये। इससे आपका क्षेत्र स्वच्छ रहेगा वातावरण भी स्वच्छ रहेगा जिससे आप व आपका परिवार पूर्ण रूप से स्वस्थ रहेगें। बीमारी आपके निकट नही आयेगी गाँव मे आंगनवाड़ी केंद्र न होने की जानकारी दी गयी तो मनरेगा योजना से आगनवाडी केन्द्र का जल्द निर्माण करवाने का निर्देश उपायुक्त श्रम रोजगार मोहन राम त्रिपाठी को दिया व सभी विभागो के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओ व उपलब्धियो की बिस्तृत जानकारी दी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।