• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

उत्तराखण्ड में शुरू हुई निःशुल्क हवाई सेवा

Posted on: Tue, 27, Dec 2016 4:33 PM (IST)
उत्तराखण्ड में शुरू हुई निःशुल्क हवाई सेवा

पिथौरागढ़: (सूचना विभाग) उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्वतीय जनपदों के लिए निःशुल्क हवाईसेवा प्रारम्भ की गयी है। देहरादून से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के लिए स्टेटप्लैन से हवाई यात्रा सुचारू की गयी जिसमें देहरादून से 07 यात्री जनपद पिथौरागढ़ पहुंचे जो नैनी सैनी हवाई पट्टी पिथौरागढ़ में उतरे। जनपद पिथौरागढ़ से भी 07 यात्री देहरादून को निशुल्क स्टेेटप्लेन से गये इन यात्रियों ने निशुल्क यात्रा की।

देहरादून से आने वाले यात्रियों में आनन्द सिंह, विकास कुमार, सुधीर, राजेन्द्र सिंह, भवन सिंह, अरविन्द कुल 07 यात्री शमिल थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा डी0जी0सी0ए0 की अनुमति मिलने तक पर्वतीय जनपदों के लिए हवाई सेवा शुरू की गयी है। पिथौरागढ़ हेतु भी सप्ताह में 02 दिन सोमवार एवं बृहस्पतिवार को स्टेटप्लेन के माध्यम से निशुल्क यात्रा की जायेगी। यात्रा में बुजुर्ग महिला, बच्चे एवं बीमार व्यक्तियों को प्राथमिकता दी गयी है प्लेन में अधिकतम 07 यात्री यात्रा कर सकते है। इस अवसर पर प्लेन के पाइलट आशोक सेट्टी समेत अन्य व्यक्ति एवं यात्रियों के परिजन आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।