• Subscribe Us

logo
01 जून 2024
01 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुलिस के सामने से चोरों ने उड़ायी बाइक

Posted on: Sat, 19, Nov 2016 7:05 PM (IST)
पुलिस के सामने से चोरों ने उड़ायी बाइक

हरदोई: (प्रदीप सोनी) बिलग्राम कस्बे में थाने से चंद कदम पर ही चोरों ने एक बाइक पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज इस्लाम निवासी इसरापुर थाना मल्लावां के बिलग्राम चैराहे के निकट बैंक आफ इंडिया से अपनी पत्नी हसीना बेगम के साथ बैंक से पैसे निकालने आये। वो मोटर साईकिल जिसका नम्बर यूपी 30जे 9210 खड़ी करके बैंक के अंदर गये। कुछ समय बाद बैंक से बाहर निकले तो अपनी मोटर साईकिल मौके पर न पाकर परेशान हो गये। बहुत देर तक खोजबीन की लेकिन मोटर साईकिल नही मिलीं। आज कल बैंक के वाहर इतनी भीड़ लगती है कि आम आदमी को पैसे निकालने में वहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो बैंक पर तैनात पुलिसकर्मी बेहद लापरवाह रहते हैं। पुलिस के सामने से चोर बाइक उड़ा ले जायें तो चोर को सक्रिय और पुलिस को निष्क्रिय कहना मजबूरी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में पकड़ी गई नेपाली टूथपेस्ट की तस्करी DELHI - New Delhi: एअर होस्टेस की करतूत, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी सोना, पकडी गई, दुनिया में हो रही फजीहत