• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बलिया के 296 गावों पर बाढ़ का खतरा

Posted on: Sun, 28, Aug 2016 8:58 PM (IST)
बलिया के 296 गावों पर बाढ़ का खतरा

बलिया: यूपी के बलिया जिले में गंगा की लहरों से डूबे छपरा रिंग बांध टूटने से 296 गांवों पर बाढ़ का कहर मड़रा रहा है। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एन एस ने बताया कि कल क्षतिग्रस्त हुए रिंग बांध से प्रचंड लहरों का दबाव राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बढ़ गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग को बचाने के लिए सभी सुरक्षित उपाय किए जा रहे हैं। मार्ग पर भारी वाहनों का आवा-गमन पहले से ही बंद कर दिया गया है।

बांध टूटने के बाद 12 गांव जलमग्न हो गए। बांध टूटने से पहले ही सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में 296 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इनमें 188 गांव टापू बन गए हैं। बाढ़ से लगभग 2 लाख 80 हजार 640 लोग प्रभावित हुए है। 34 राहत शिविरों मे करीब 3400 लोग शरण लिए हुए हैं। सभी एहतियादी कदम उठाये जा रहे हैं जिससे जनहानि को रोका जा सके।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा