• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जीआरपी के गिरफ्त में तीन शातिर अभियुक्त

Posted on: Thu, 02, Jun 2016 8:31 PM (IST)

इलाहाबाद: (जीआरपी) 2 जून बुधवार को उच्चाधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे सख्त अभियान के तहत कोतवाल मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में एसआई जंग बहादुर सिंह व थानेकी पुलिस टीम द्वारा प्लेटफार्म 7,8 से तीन नफर अभियुक्त शबे आलम पुत्र मारुख निवासी बैगन टोला खुल्दाबाद इलाहबाद उम्र 22 वर्ष, मंगल सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी ज्योति कस्बा कोतवाली नगर चैक इलाहबाद उम्र 24वर्ष, कलीम पुत्र शकील निवासी नखखस कोना शाहगंज इलाहबाद उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पास से चोरी करने के उपकरण कटर पिलाश पेचकश व तीन अदद चाकू बरामद हुआ है। उक्त अभियुक्तों के खिलाफ थाना हाजा पर मुकदमा लिखकर उन्हे जेल भेजा गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: असीएचओ और एएनएम के बैठक में टीबी के बारे में दी जानकारी Gorakpur: गोरखपुर में अर्थी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी- The candidate arrived in Gorakhpur to file nomination riding on a bier.