• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

कार रेस में कार्तिक मारूती अव्वल

Posted on: Thu, 17, Mar 2016 3:06 PM (IST)
कार रेस में कार्तिक मारूती अव्वल

रामनगर, हल्द्वानी: (विक्रम सिंह) उत्तराखण्ड पर्यटन एवं मोटर स्पेार्टस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तृतीय उत्तराखण्ड एडवेंचर कार रैली 15 मार्चको सांय देहरादून, डोईवाला, ऋषिकेश, ड्यूल्टी, अमोला, कन्डी, भृगुखाल, रिगाल्टा, सकरपुर होते हुये मुहान गर्जिया पहुॅची। कार नं0-06 कार्तिक मारूती प्रथम, कार नं0-02 जगमीत गिल द्वितीय व कार नं0-03 सचिन सिंह तृतीय स्थान पर रहे, रैली में 27 कारों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बुद्धवार प्रातः 6.30 बजे गर्जिया कार्बेट रिवरभ्यू रिट्रीट से जिलाधिकारी दीपक रावत ने हरीझण्डी दिखाकर रेैली को रवाना किया। रैली गर्जिया से हरदा, बासोट, भिक्यिासेंण, चैखुटिया, गैरसेैंण, आदिबद्री, कर्णप्रयाग-नन्दप्रयाग-चमोली-जोशीमठ होते हुये आॅली में रात्रि विश्राम करेगी। रैली बुद्धवार को लगभग 285 किमी0 की दूरी तय करेगी। जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि ऐसी एडवेंचरकार रैली व माउन्टेन बाइसाइक्लिंग जैसे आयोजनों से जहां एक ओर साहसिक खेलों को प्रोत्साहन मिलता है वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि एडवेंचर कार रैली रेस नहीं है इस रैली में निर्धारित किये गये समय पर निर्धारित स्थान पर कारों को पहुॅचना होता हैं।

उत्तराखण्ड एडवेंचर कार रैली के आयोजक मोटर स्पोर्टस के निदेशक आरएस घालीवाल ने बताया कि इस एडवेंचर कार रैली मंे कार को निर्धारित समय में दूरी तय करनी होती है तथा रूट के बीच में रेस स्टैक्टर नियमित रूप से दूरी व कार गति का औचक परीक्षण करते हैं। निर्धारित दूरी निर्धारित समय पर ही तय करने वाले कार रेसर को समयात्मक अंक दिये जाते हैं। निर्धारित समय से अधिक या कम समय पर दूरी तय करने पर ऋणात्मक समयात्मक अंक दिये जाते हैं। इसी आधार पर प्रथम दिन कार नं0- 6 कार्तिक मारूती 4 मिनट 18 सेकेंड ऋणात्मक प्रथम रहे, कार नं0-2 जगमीत गिल 4 मिनट 22 सेकेंड द्वितीय व कार नं0-3 सचिन सिंह 4 मिनट 27 सेकेंड ऋणात्मक तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पारितोष वर्मा, उप निदेशक पर्यटन जेसी बेरी, तहसीलदार सुन्दर सिंह तोमर, मुकुन्द प्रसाद, भोपाल सिंह क्वीरा सहित अनेक आयोजग उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।