• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पेपर लीक करने वाले न घर के होंगे, न घाट के

Posted on: Sun, 25, Feb 2024 10:53 PM (IST)
पेपर लीक करने वाले न घर के होंगे, न घाट के

यूपी डेस्कः सीएम योगी ने रविवार को लखनऊ में 1782 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान वे पेपर लीक पर बोलने से नही चूके। उन्होंने कहा- युवाओं के भविष्य से जो खिलवाड़ करेगा, उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेंगे, जो नजीर बन जाएगी। अब ऐसे लोग न घर के रहेंगे और न ही घाट के।

पहले भी कार्रवाई की थी और अब फिर से कार्रवाई करने जा रहे हैं।’’सीएम योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का जो विजन है, वही डबल इंजन सरकार का विजन है। 6 साल के अंदर 6 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां प्रदेश के नौजवानों को मिली है। प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था और सुरक्षा का माहौल है।“ उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह 10 लाख 24 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतारा था।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से 34 लाख नौजवानों को सीधे नौकरी मिली है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में 40 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। प्रदेश में बिजली आपूर्ति देने के लिए काम हो रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ सरकार ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बेहतर व्यवस्था प्रदान की जाएगी।“ सीएम ने कहा- प्रदेश में 56 लाख गरीब परिवारों को मकान उपलब्ध कराया गया है। 30 लाख अतिरिक्त हेक्टेयर सिंचाई की व्यवस्था की गई है। 1 लाख 21 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई गई है। पहले प्रदेश में 12 मेडिकल कॉलेज थे, आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।