• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गोरखपुर में पीट पीट कर दरोगा की हत्या

Posted on: Tue, 12, Mar 2024 12:45 PM (IST)
गोरखपुर में पीट पीट कर दरोगा की हत्या

गोरखपुर, उ.प्र.। लखीमपुर के जिला कारागार में प्रधान बंदी रक्षक के पद पर तैनात दरोगा की गोरखपुर में पीट पीटकर हत्या कर दी गई। कुछ दिनों पहले ही ओपन हार्ट सर्जरी कराए थी। दरोगा का कसूर सिर्फ इतना था कि वे दो पड़ोसियों के बीच झगड़ा छुड़ाने चले गये थे। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने डंडे से उन पर हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई।

हालांकि मौत का सही कारण अभी पता नही चला है। हार्ट अटैक से भी मौत की आशंका जताई जा रही है। मामला सहजनवां इलाके के भीटी रावत गांव का है। दरोगा वीरेंद्र यादव और उनके पड़ोसी सत्यपाल के मकान के बीच में एक जमीन है। यह जमीन विद्यालय की बताई जाती है, लेकिन दोनों ही इसे अपना बताते हैं। एक साल पहले जमीन पर कब्जा करने के नीयत से ही सत्यपाल यादव पक्ष के लोगों ने एक ट्रॉली मिट्टी उस पर गिरवा दी थी। अभी उस पर कुछ काम करा पाते कि इसके पहले ही विवाद हो गया और फिर न तो आगे मिट्टी ही गिरी और न ही कोई काम हो सका। तभी से इस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

बताया गया कि सत्यपाल के घर पर कुछ काम चल रहा है, जिसके लिए कुछ मिट्टी की जरूरत थी। इसी वजह से शनिवार को सत्यपाल के घर के लोग चार टोकरी मिट्टी लेने के लिए पहुंचे थे। वीरेंद्र के पड़ोसी को इसकी जानकारी हो गई और वह मौके पर जाकर मिट्टी ले जाने से मना करने लगे। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच में धक्का-मुक्की होने लगी। जानकारी होने पर घर पर ही मौजूद वीरेंद्र यादव भी पहुंच गए और मिट्टी ले जाने का विरोध करने लगे। वीरेंद्र बीच-बचाव करने लगे। इसी बीच एक डंडा लगा और वीरेंद्र यादव जमीन पर गिर गए। वीरेंद्र के घरवालें उन्हें लेकर नर्सिंग होम लेकर चले गए। गंभीर हालत में भर्ती वीरेंद्र की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। इसके बाद ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही हत्या, मारपीट, बलवा का केस दर्ज कर लिया है। वीरेंद्र के दो बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा और एक बेटी है। बेटे की शादी हो गई थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप