• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दो दिन से सत्याग्रह कर रहे हैं नगरपालिका के पेंशनर, उपेक्षा का आरोप

Posted on: Tue, 19, Mar 2024 5:36 PM (IST)
दो दिन से सत्याग्रह कर रहे हैं नगरपालिका के पेंशनर, उपेक्षा का आरोप

बस्ती, 19 मार्च। नगरपालिका के सेवानिवृत्त कर्मचारी दो दिन से सत्याग्रह कर रहे हैं। समय से बकाया वेतन दिये जाने, पेंशन रिवाइज किये जाने, माह की प्रत्येक 5 तारीख को पेंशन का भुगतान दिये जाने, बकाया बोनस, एरियर ब्याज सहित भुगतान किये जाने, ग्रेच्यूटी, उपार्जित अवकाश आदि का भुगतान सेवानिवृत्त तिथि को किये जाने तथा पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिये कमेटी गठित किये जाने की मांग की जा रही है।

धरने का नेतृत्व कर रहे कर्मचारी नेता सत्यदेव शुक्ल ने कहा 4 महीने में शासन से नगरपालिका को 14 करोड़ शासन से मिला किन्तु पेंशनर्स का बकाया भुगतान नही किया गया। कर्मचारी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होने सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारी सर्वजीत का उदाहरण देते हुये कहा कि उनके सेवानिवृत्त हुये दो दशक से ज्यादा हो गये, उन्हे मात्र 6 हजार रूपये पेंशन मिल रही है। जबकि 2800 पे ग्रेड से नीचे पेंशन नही दी जानी चाहिये। धरनारत कर्मचारियों ने कहा दो दिन हो गये लेकिन कोई दुख दर्द पूछने नही आया। जबकि होली का त्योहार बिलकुल निकट है। यदि मागों का निस्तारण नही हुआ तो मण्डलायुक्त कार्यालय पर धरना दिया जायेगा। धरने में प्रमुख रूप से ओम प्रकाश पाण्डेय, बजरंगबली, जमुना प्रसाद, अब्दुल सत्तार खां, रामजीत, सर्वजीत चौधरी, जगदीश शुक्ल, विनोद अग्रहरि, फिरोज, अली हुसेन, झिनकान, रामदयाल, ज्ञानमती, मालती तथा अब्दुल सज्जाक शामिल हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म