• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आजमगढ़ में 10 घण्टे पेड़ से लटकता रही प्रधान की लाश, हत्या की आशंका

Posted on: Fri, 08, Mar 2024 3:17 PM (IST)
आजमगढ़ में 10 घण्टे पेड़ से लटकता रही प्रधान की लाश, हत्या की आशंका

यूपी डेस्कः आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहर की किशुनदेवपुर गांव में ग्राम प्रधान बलराम निषाद (50) का शव पेड़ से लटकता मिला है। गुरुवार को सुबह गांव के लोग जब घरों के बाहर निकले तब देखा कि गांव से लगभग ढाई किलोमीटर की दूरी पर एक पेड़ से ग्राम प्रधान बलराम निषाद का शव लटक रहा है। लोगों ने इस मामले की सूचना डायल 112 के साथ-साथ परिजनों को भी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सुबह से लेकर शाम तक प्रदर्शन किया। परिजन के साथ-साथ गांव के लोग भी जिले के डीएम और सपा को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। आजमगढ़ जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 मार्च को दौरे को लेकर जिले के डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य लगातार तैयारी की समीक्षा बैठक कर रहे थे।

घटना के लगभग 9 घंटे बाद मौके पर पहुंचे जिले के डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले में मुख्यमंत्री राहत को से पारिवारिक लाभ दिलाया जाएगा और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसके साथ ही घटना में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शाम को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले ग्राम प्रधान बलराम निषाद बुधवार की रात 12 तक अपने बेटे के साथ मोबाइल में सिनेमा देख रहे थे। रात 12 के बाद जब बेटा सनी सो गया तो प्रधान घर से कहीं निकल गए। देर रात घर नहीं आए और सुबह प्रधान का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। इस बारे में जिले के एसपी अनुराग आर्य और एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डॉग स्क्वायड सर्विलांस टीम और फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट के आधार पर घटना में जो भी लोग शामिल होंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड