• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्राइमरी स्कूल की टीचर के साथ दुष्कर्म, आरोप खण्ड शिक्षाधिकारी पर

Posted on: Thu, 07, Sep 2023 8:27 PM (IST)
प्राइमरी स्कूल की टीचर के साथ दुष्कर्म, आरोप खण्ड शिक्षाधिकारी पर

देवरिया, 7 सितंबर (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल की टीचर के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोप खंड शिक्षा अधिकारी सहित दो अन्य शिक्षक नेताओं पर है। पीड़ित शिक्षिका ने सोमवार को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर जिलाधिकारी से वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकरण जांच की जा रही है।

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमान श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि प्रकरण में उन्होंने कई बार पीड़ित महिला से सम्पर्क करने का प्रयास किया। लेकिन पीड़िता द्वारा केवल रजिस्टर्ड डाक से शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित कर कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। शिकायती प्रार्थना पत्र पर मोबाइल नंबर नहीं होने से पीड़ित महिला से संपर्क नहीं हो पा रहा है। क्षेत्राधिकारी का यह यह भी कहना था कि घटना तीन-चार माह पूर्व की बताई जा रही है। चूंकि वर्तमान समय में वह महिला शिक्षक भागलपुर में संबंधित विद्यालय में नहीं है इस वजह से जांच करने में बड़ी दिक्कत आ रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित शिक्षिका शायद इसी बात का इंतजार कर रही थी कि जब उसका गैर जिले में ट्रांसफर हो जाए तब वह इस मामले को उठायेगी। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इस मामले में वे खुद ही चाहते हैं कि मुकदमा दर्ज कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने भी गुरुवार को बताया कि देवरिया जनपद के भागलपुर क्षेत्र की शिक्षिका ने यह आरोप लगाया है।

उसका कहना है कुछ माह पूर्व सम्बंधित विद्यालय के खंड शिक्षा अधिकारी तथा दो अन्य शिक्षक नेताओं ने उसको बलिया जिले के बेल्थरा रोड में स्थित एक होटल में ले जाकर दुराचार की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नही डरा धमका कर रुपए भी वसूले गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी का यह भी कहना है कि इस मामले में सम्भवतः लोक लज्जा की वजह से पीड़िता सामने नहीं आना चाहती है। उन्होंने बताया कि शिक्षिका का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है इसलिए उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच स्वयं उनके द्वारा तथा एडी (बेसिक शिक्षा) के द्वारा की जा रही है और जल्द ही जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।