• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

साहूकारों के शोषण से बचा सकती हैं सहकारी मंडलियाः अरुन सिंह रना

Posted on: Tue, 31, Jan 2023 8:30 AM (IST)
साहूकारों के शोषण से बचा सकती हैं सहकारी मंडलियाः अरुन सिंह रना

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। राज्य में ब्याजखोरी के अनेक चकित करने वाले मामले आये दिन सामने आ रहे हैं वही ब्याजखोरी के कुप्रभाव को रोकने के लिए सहकारी संस्थाओं को आगे आने के लिए आह्वान किया गया। गुजरात राज्य सहकारी संघ,भरुच जिला सहकारी संघ तथा भरुच डिस्ट्रिक्ट क्रेडिट सोसायटी कोआपरेटिव फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को भरुच डिस्ट्रिक्ट सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक के सभागार में जिले की कोआपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया।

वागरा के विधायक अरुन सिंह रना की अध्यक्षता में सेमीनार का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए वागरा के विधायक अरुन सिंह रना ने कहा कि ब्याजखोरो के दूषण को दूर करने के लिए सहकारी क्षेत्र को आगे आना होगा। छोटे छोटे ऋण देकर लोगो की मदद की जानी चाहिए। क्रेडिट सोसायटियां लोगो को साहूकारों के शोषण से मुक्ति दिला सकती है। इस अवसर पर गुजरात राज्य सहकारी संघ के चेयरमैन घनश्याम अमीन ने कहा कि क्रेडिट सोसायटी सहकारी क्षेत्र की नींव का पत्थर माने जाते हैं। छोटे गांव तक लोगो को ऋण देने का काम यह संस्थाएं करती हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।