• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गोरखपुर जिले के तीन अस्पतालों को बेहतर कार्य के लिए किया गया सम्मानित

Posted on: Sat, 24, Sep 2022 9:17 AM (IST)
गोरखपुर जिले के तीन अस्पतालों को बेहतर कार्य के लिए किया गया सम्मानित

गोरखपुर, 23 सितम्बर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के चार वर्ष पूरे होने पर जिले भर में शुक्रवार को आयुष्मान भारत उत्सव मनाया गया। स्वास्थ्यकर्मी स्कूल और कॉलेज में पहुंच कर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं, विकास भवन सभागार में हुए कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह और मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने योजना के 10 पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड सौंपा।

इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले जिले के तीन अस्पताल भी सम्मानित किये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि आयुष्मान कार्ड रहने पर पात्र लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा संबद्ध अस्पताल में मिलती है। इसलिए जो लोग भी योजना के पात्र लाभार्थी हैं वह समय से आयुष्मान कार्ड बनवा लें। सेवा देने के मामले में निजी अस्पताल पल्स हॉस्पिटल, गुरू गोरक्षनाथ हॉस्पिटल और सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां ने बेहतर प्रदर्शन किया है, इसलिए उन्हें सम्मानित किया गया।

बाकी अस्पतालों को भी इऩसे प्रेरणा लेकर ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को सेवा देनी चाहिए। डॉ दूबे ने बताया कि 30 सितंबर तक जिले में आयुष्मान पखवाड़ा चल रहा है। इस दौरान पंचायत सहायक, कोटेदार और आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं। यह कार्ड सिर्फ पात्र लाभार्थियों का ही बनता है। सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की सूची के जरिये चयनित लाभार्थियों के साथ सभी अंत्योदय कार्ड धारक परिवार के सदस्य और श्रम विभाग की ओर से चयनित श्रम कार्ड वाले भवन निर्माण से जुड़े श्रमिक ही योजना के लाभार्थी हैं।

इन सभी लाभार्थियों का कार्ड बनाया जाना है। योजना का लाभ अस्पताल में भर्ती होने के बाद ही मिलता है। योजना के तहत किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर, ह््रदय रोग, मोतियाबिंद और कई प्रकार की जटिल सर्जरी की सुविधा मरीज के भर्ती होने के बाद निःशुल्क दी जा रही है। सीएमओ ने बताया कि योजना के तहत जिले में अब तक 83090 लोगों का इलाज हुआ है। इस वर्ष अब तक 33110 लोगों का योजना के तहत इलाज किया गया। योजना के तहत अब तक 63000 सर्जरी हुई है।

योजना के जिला सूचना तंत्र प्रबंधक शशांक शेखर द्वारा सभी ग्राम पंचायतों के जरिये कार्ड बनाने के लिए आईडी जेनरेट करवा दी गयी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का कार्ड बन सके। लाभार्थी के पास पहले से कार्ड होने से वेरिफिकेशन में लगने वाला समय बच जाता है। पात्रता की जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 14555 डॉयल कर सकते हैं। योजना की लाभार्थी खुशी चौधरी, प्रदुम्न, मेनिका देवी, आंचल, रूखसाना, शंभु, करम दास, शाह फैसल, सिंकी देवी और दिनेश शर्मा को इस मौके पर आयुष्मान कार्ड दिया गया। नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह, जिला समन्वयक डॉ संचिता मल्ल, जिला सूचना तंत्र प्रबंधक शशांक शेखर समेत विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधि और आरोग्य मित्र आयोजन में मौजूद रहे।

ज्यादा केस करें अस्पताल

कार्यक्रम में सीएमओ ने संबद्ध निजी अस्पतालों से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को लाभ पहुंचाएं। अगर उनके यहां किसी मरीज का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है तो आरोग्य मित्र से चेक करवाया जाए कि कहीं वह योजना का लाभार्थी तो नहीं है। अगर कोई भी मरीज योजना का लाभार्थी मिलता है तो उसे योजना से आच्छादित किया जाए।

कैंसर में मिली मदद

आयुष्मान भारत योजना के तहत रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी का लाभ ले रहे नसीब (40) के भाई शफीक (36) ने बताया कि कैंसर की बीमारी में करीब 1.30 लाख का निःशुल्क इलाज उनके भाई को मिल चुका है। यह सब योजना के कारण ही संभव हो सका। उन्हें लखनऊ में बुलाया गया और उनसे योजना से संबंधित अनुभव पूछे गये। जिला ग्रीवांस मैनेजर विनय कुमार पांडेय के साथ वह लखनऊ पहुंचे और आयुष्मान भारत दिवस के उत्सव में प्रतिभाग किया। योजना के तहत सभी सुविधाएं निःशुल्क मिल रही हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार