• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

अलग अलग स्थान से विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

Posted on: Sat, 25, Jun 2022 2:00 PM (IST)
अलग अलग स्थान से विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

अंकलेश्वर, गुजरात (बीके पाण्डेय) भरुच जिले मे दो अलग अलग स्थानों से पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो लोगो को पकडऩे में सफलता हासिल की। अंकलेश्वर में सरफुद्दीन गांव के पास विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 192 बोतल शराब कीमत 22400 को जब्त किया। शराब तस्कर कमलेश बसावा को पकडक़र पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

झगडिया पुलिस ने तहसील के गुला फलिया गांव में शनिवार की सुबह छापा मारकर विदेशी शराब की 109 बोतल कीमत 25700 रुपए के साथ शशीकांत बसावा निवासी गुला फलिया को गिरफ्तार किया। शराब का जत्था सप्लाई करने वाले कांति चौहाण निवासी अंधार काछला तहसील झगडिया को पुलिस ने वांछित घोषित किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार