• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बाढ़ से निपटने की तैयारियों में जुटा प्रशासन

Posted on: Thu, 28, Apr 2022 3:22 PM (IST)
बाढ़ से निपटने की तैयारियों में जुटा प्रशासन

सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सिचाई निर्माण खण्ड तथा ड्रेनेज खण्ड के सभी अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि बाढ़ से संबधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाये, अति संवेदनशील बंधो का निरीक्षण कर रैन कट, रैट होल, गैप आदि समय से भर लें।

कोई भी कार्य किसी भी दशा में अवशेष नही रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में बाढ़ में मैरूण्ड ग्रामों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराये। जिला पंचायत राज अधिकारी को बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामों में हैण्ड पम्पों का उच्चीकरण करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही बाढ़ से बचाव हेतु ग्रामवासियों का प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में भ्रमण कर तटबन्ध का निरीक्षण कर ले तथा नाव की मरम्मत भी करा ले।

जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि खाद्यान्न तथा भूसा चारा आदि का टेण्डर समय से करवा ले। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, उपजिलाधिकारी डुमरियागंज प्रदीप कुमार, बांसी प्रमोद कुमार, इटवा अभिषेक पाठक, शोहरगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।