• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डीएम की अध्यक्षता में समस्त सेक्टर एवं जोनल आफिसर की बैठक

Posted on: Tue, 11, Jan 2022 9:41 PM (IST)
डीएम की अध्यक्षता में समस्त सेक्टर एवं जोनल आफिसर की बैठक

सिद्धार्थनगरः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए आज लोहिया कलाभवन में जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा की अध्यक्षता में समस्त सेक्टर एवं जोनल आफिसर एवं निर्वाचन सम्बन्धित कार्यो को सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद में गठित विधान सभावार उड़न दस्ता टीम के प्रभारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप जनपद में वाहनों की प्रभावी चेकिंग की जाये, किसी भी वाहन को देखने पर संदिग्ध लगे तो उसकी चेकिंग अनिवार्य रूप से करे। इसके साथ ही वीडियों निगरानी टीम प्रभारी को निर्देश दिया कि आप लोग सक्रिय रहकर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये।

इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया सी-विजिल एप पर कोई भी आमजन आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकता है। सी-विजिल एप के माध्यम से यदि कोई शिकायत आती है तो उस पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन का कार्य पूरी निष्पक्षता के साथ स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्ष सुरेश चन्द्र रावत, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद, एवं अन्य संबधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार