• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

नवनिर्मित डिग्गी का हुआ शुभारंभ

Posted on: Mon, 28, Mar 2022 10:50 AM (IST)
नवनिर्मित डिग्गी का हुआ शुभारंभ

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) केंद्र सरकार की जल शक्ति मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत गोलूवाला सिहागान के वाटर वर्क्स की नवनिर्मित डिग्गी में पानी डालकर शुरू कर दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ सिहागान सरपंच पति बिंदुजगदीश सारस्वत ने विधिवत रूप से नारियल फोड़ व प्रसाद चढ़ाकर उद्घाटन किया।इस दौरान सारस्वत ने कहा कि बड़ी राशि से निर्माण हुई।

इस डिग्गी का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र वासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवा गन्दे पानी से मुक्ति दिलवाना है।सारस्वत ने बताया कि जल प्रदाय योजना की कड़ी में पहला काम संपूर्ण हुआ तथा लगभग 4 करोड़ के कार्य वाटर वर्क्स के विस्तार हेतु अभी बाकी है, जिसमें एक बड़ी डिग्गी का निर्माण होना व एक वाटर हेड का निर्माण भी शामिल है तथा इसके साथ-साथ सैंपलवैल, फिल्टर, पंप हाउस आदि कार्य इसमें होने अभी बाकी है।

2 दिन पहले ही एक पानी की किल्लत को देखते हुए ट्यूबवेल लगाया गया है जिसका पानी अति उत्तम क्वालिटी का है।सारस्वत ने कहा कि विस्तार एवं विकास के नए आयाम स्थापित होने जा रहे हैं।इस मौके पर पूर्व एलडीसी भागीरथ सुथार, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष लिछमण राम छींपा, सरपंच प्रतिनिधि कामरेड जगदीश सारस्वत, जेपी सारस्वत, मदनलाल सुथार, विजय कसवा, ठेकेदार जसप्रीत सिंह गिल, सुनील अग्रवाल, बलवंत सिंह रमाणा आदि गांव के नागरिक उपस्थित रहे ।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।