• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

माहवारी स्वच्छता प्रबंधन जरूरी-डा. नीलिमा

Posted on: Wed, 17, Mar 2021 9:05 AM (IST)
माहवारी स्वच्छता प्रबंधन जरूरी-डा. नीलिमा

संत कबीरनगर (संजय श्रीवास्तव) किशोरियों को स्वस्थ रखने में माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन बहुत ही आवश्यक है। किसी भी किशोरी की माहवारी में अगर कोई दिक्कत नहीं है तथा उसका बेहतर तरीके से प्रबन्धन करती है तो उसे बीमारियों से काफी हद तक निजात मिल सकती है। इसलिए समाज में फैली भ्रान्तियों पर ध्यान न देते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।

उक्त बातें डॉ नीलिमा ने बाबा बासुदेव इंटर कालेज नाथनगर में किशोरियों को स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बन्धित जानकारी देते हुए कहीं।उन्होने आगे कि किसी भी देश की ताकत उनके युवाओं में निहित है। यही किशोर आगे चलकर युवा बनेंगे तथा देश के निर्माण में अपनी महत्‍वपूर्ण भागीदारी निभाएंगे। इसलिए इनका स्‍वस्‍थ रहना आवश्‍यक है। इस दौरान उन्‍होने किशोर किशोरियों में पोषण को बेहतर बनाने, एनीमिया दूर भगाने,माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, लिंग आधारित हिंसा, भेदभाव, नशावृत्ति आदि की दिशा में जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

यही नहीं साप्ताहिक आयरन वितरण,सैनेटरी नैपकिन वितरण, एल्बेंडाजोल गोली वितरण, समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ विमल द्विवेदी, डॉ सनाउल्लाह, निशा आदि ने भी किशोरियों को संबोधित किया। लैब टेक्नीशियन द्वारा किशोरियों की हीमोग्लोबिन व एनीमिया की जांच की गई। अन्य चिकित्सकों द्वारा वजन, ऊंचाई के द्वारा बायोमास इण्‍डेक्‍स के जरिए स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक दीनदयाल वर्मा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में किशोरियों ने भी चिकित्सकों से अपनी जिज्ञासा बताई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।