• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

24 घण्टे में 52,050 नये केस, 803 की मौत

Posted on: Tue, 04, Aug 2020 11:10 AM (IST)
24 घण्टे में 52,050 नये केस, 803 की मौत

नई दिल्लीः देश में रोजाना कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नये मरीज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52,050 नए केस मिले और 803 मरीजों की मौत हुई. देश में अब तक 18 लाख 55 हजार 746 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकडो़ं के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 5 लाख 86 हजार 298 एक्टिव केस हैं।

जबकि 38 हजार 938 लोगों की मौत हो चुकी है. और 12 लाख 30 हजार 509 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, देश में अब तक 2 करोड़ 8 लाख 64 हजार 750 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 65.43 बताया गया है जबकि दिल्ली में रिकवरी रेट 89.57 है। राज्यों में संक्रमितों की संख्या की बात करें तो महाराष्ट्र में 4,50,196,

तमिलनाडु में 2,63,222, आन्ध्र प्रदेश में 1,66,586, कर्नाटक में 1,39,571, दिल्ली में 1,38,482, उ.प्र. में 97,362, वेस्ट बंगाल में 78,232, तेलंगाना में 68,946, गुजरात में 64,684 और बिहार में 59,567 लोग संक्रमित हुये हैं। मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में 15,842, तमिलनाडु में 4,241, आ.प्र. में 1,537, कर्नाटक में 2,594, दिल्ली में 4,021, उ.प्र. में 1,778, वेस्ट बंगाल में 1,731 और गुजरात में 2,504 मौतें हुई हैं। फिलहाल आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखिये और 3 चीजों को कभी नजरअंदाज न करिये मास्क, सेनेटाइजर और 2 गज की दूरी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।