• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ट्रामा सेण्टर में तोड़फोड़, भागना चाहे रहे थे मरीज

Posted on: Mon, 27, Apr 2020 9:07 AM (IST)
ट्रामा सेण्टर में तोड़फोड़, भागना चाहे रहे थे मरीज

संवाददाता, कानपुरः कानपुर के कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने रविवार की शाम आईसोलेशन वार्ड में जमकर तोड़फोड़ की। मरीजों ने भागने का प्रयास किया तो पैरामेडिकल स्टॉफ ने दौड़ाकर पकड़ लिया। इस दौरान एक मरीज को चोट भी लगी है। इसके साथ मरीजों ने मेडिकल स्टॉफ से भी बदसलूकी की है।

हंगामा करने वाले मरीज तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आए संक्रमित मरीज हैं। कांशीराम ट्रामा सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए लेवल टू का अस्पताल तैयार किया गया है। शहर में संक्रमितों की संख्या बढने पर मरीजों को कांशीराम अस्पताल में रखा गया है। इस अस्पताल में शहर के कुली बाजार हॉटस्पॉट एरिया के 65 मरीज भर्ती हैं। कुली बाजार कानपुर का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है। इस क्षेत्र में अब तक 91 संक्रमित पाए गए हैं। अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 185 हो चुकी है। जिनमें 173 एक्टिव केस हैं।

आरोप है कि, कुछ पॉजिटिव मरीज वार्ड का दरवाजा खोलकर बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। जब उनको इसके लिए मना किया गया तो वो भड़क गए। कुछ मरीज हंगामा करने लगे, इस हंगामे के बीच एक पॉजिटिव मरीज ने वार्ड में लगे दरवाजे का ग्लास तोड़ दिया। जिसकी वजह से मरीज का हाथ कांच लगने से फट गया। मौका देखकर कुछ लोगों ने भागने का प्रयास किया। पैरामेडिकल स्टॉफ ने उन्हे दौड़ाकर पकड़ लिया। सीएमएस संतोष पांडेय ने घटना की पुष्टि की है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।