• Subscribe Us

logo
15 मई 2024
15 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

राजस्थान के 33 में 24 जिलों में कोरोना संक्रमित

Posted on: Fri, 10, Apr 2020 10:00 AM (IST)
राजस्थान के 33 में 24 जिलों में कोरोना संक्रमित

रजस्थान प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को कोरोना के एक ही दिन में 80 नए मरीज मिले। अब तक का यह सगसे बड़ा रिकार्ड है। इसके साथ ही दो बुजुर्गों की मौत भी हुई। गुरुवार को जयपुर के रामगंज में 65 साल की महिला तथा जोधपुर में 76 साल के वृद्ध ने दम तोड़ा।

अब प्रदेश में कुल 463 मरीज हो गए हैं, जबकि कुल 8 मौतें हो चुकी हैं। नए 80 रोगियों में सबसे ज्यादा 39 रोगी जयपुर में मिले हैं। इनमें से 12 रामगंज इलाके से हैं। इसके अलावा झुंझुनूं, टोंक व झालावाड़ में 7-7, जैसलमेर में 11 (इनमें 6 ईरान से लाए हुए लोगों में से), जोधपुर में 3, बांसवाड़ा व कोटा में 2-2, भीलवाड़ा और बाड़मेर में एक-एक रोगी मिला। बाड़मेर में पहली बार कोरोना का कोई रोगी मिला है। इसी के साथ अब प्रदेश के 33 में से 24 जिलों तक कोरोना पहुंच गया है। जयपुर में कुल 168 मरीज हो गए हैं। इनमें से 127 रामगंज से हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।