• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रायबरेली के खिलाड़ियों ने झटके कई मेडल

Posted on: Wed, 29, Jan 2020 9:17 AM (IST)
रायबरेली के खिलाड़ियों ने झटके कई मेडल

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) यूपी के हरदोई जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बैटमिंटन, जुडो, ताईक्वांडो, फुटबॉल, क्रिकेट, पावर लिफ्टिंग आदि खेलों का आयोजन हुआ। स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय खेल विकास परिषद के तत्वावधान में उ.प्र. खेल विकास परिषद द्वारा ओपन इंडिया कप 2020 का शुभारंभ उत्तर प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने किया।

वहीं समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल द्वारा किया गया। इस आयोजन में देश भर के 12 राज्यों के लगभग 450 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया। रायबरेली कराटे क्लब पी०ए०सी०, रायबरेली के 11 खिलाड़ियों में से 12 मेडल जिसमे आठ गोल्ड तथा चार सिल्वर मेडल हासिल कर रायबरेली जनपद का मान बढ़ाया है। रायबरेली सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह ने सभी खिलाड़ियो को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला कराटे संघ महासचिव कराटे कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि इंटरनेशनल खेलने के लिए खिलाड़ियों को हर संभव मदद किया जाएगा एवं रायबरेली कराटे क्लब संरक्षक जितेंद्र जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया।

कहा कि सभी खिलाड़ियों का इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए सलेक्शन हो चुका है। वहीं रायबरेली कराटे के संस्थापक एवं प्रशिक्षक आशीष जायसवाल ने बताया कि हरदोई के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 23 से 25 जनवरी को भारतीय खेल विकास परिषद एवं उत्तर प्रदेश खेल विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता हुई थी। सब जूनियर जूडो में पीएसी निवासी युवराज सिंह ने -60 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल, सीनियर जूडो मे पी०ए०सी० निवासी आशीष जायसवाल ने 74 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल एवं प्रशांत सिंह 60 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल झटका। इसी तरह ताइक्वांडो में पीएसी निवासी युवराज सिंह ने 60 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल, पीएसी 66 फिट रोड निवासी जितेंद्र सिंह ने 50 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल, रुस्तमपुर निवासी प्रदीप मौर्या 55 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

वहीं सीनियर बैडमिंटन में ग्राम प्रेमराजपुर, राही निवासी उत्कर्ष आनन्द जायसवाल गोल्ड मेडल तथा अंडर 19 ओपेन वॉलीबाल टीम में पीएसी निवासी आशुतोष पाण्डेय ने गोल्ड मेडल वहीं ओपेन कबड्डी टीम में प्रदीप मौर्या, युवराज सिंह, जितेंद्र सिंह, आशुतोष पाण्डेय, ऊँचाहार के शिवम श्रीवास्तव, मटका (सलोन) निवासी अंकुर मौर्या, आदित्य निर्मल एवं गौरव सिंह ने कबड्डी में दूसरा स्थान हासिल कर परचम लहराया। इस मौके पर रोहित जायसवाल, राहुल सिंह, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे। मीडिया दस्तक ने जब खेल प्रतियोगिता में रायबरेली का झंडा गाड़ने वाले गोल्डमेडलिस्ट आशीष जायसवाल से खाश बात की तो पता चला आशीष ने राष्ट्रीय स्तर के कई खेलो में लगभग 14 गोल्डमेडल, दर्जनों सिल्वर मेडल अपने नाम कर रायबरेली के नाम गौरव दर्ज किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।