• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बापू, पर्यावरण और शहीदों के सम्मान में निकली पदयात्रा

Posted on: Sat, 19, Oct 2019 8:49 AM (IST)
बापू, पर्यावरण और शहीदों के सम्मान में निकली पदयात्रा

गाजीपुरः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह के नेतृत्व मे अपने पैतृक गांव सागापाली से पर्यावरण जागरूकता अभियान एवं शहीदो के सम्मान मे शुक्रवार को एक पद यात्रा निकाली गयी। यह पदयात्रा पहले गांव के अम्बेडकर पार्क मे पहुची वहा डा०भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

इसके बाद डा. सानन्द सिंह ने राममनोहर लोहिया महाविद्यालय अध्यात्मपुर पहुचकर गांधीजी और अपने पिता कर्मवीर स्व०सत्यदेव सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया, राष्ट्र गान के बाद पदयात्रा अजीजपुर दिलशादपुर होते हुए बाराचवर चौराहे पर पहुचकर सभा मे तब्दील हो गयी। पद यात्रा शहीद पार्क मुहम्मदाबाद पहुची वहां अष्टशहीदो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा पौधरोपण भी हुआ। इस अवसर पर डा. सानंद सिंह ने कहा कि अंधाधुंध वनों की कटाई व कल-कारखानों के प्रदूषण से पर्यावरण को गंभीर खतरा उत्‍पन्‍न हो गया है।

अगर समय रहते पर्यावरण को नही बचाया गया तो मानव समाज के लिए संकट उत्‍पन्‍न हो जायेगा। उन्‍होने कहा कि जिन शहीदों के बलिदान पर आज हम आजाद भारत में रह रहे हैं उन शहीदों के प्रति सम्‍मान करना हमारा नैतिक दायित्‍व है। इस दौरान वरिष्ठ समाज सेवी सुबाष सिंह, स्वामीनाथ सिंह, मुरली सिंह, बृजेश सिंह, राजू सिंह, मोनू यादव, दिग्विजय उपाध्याय, अमित रघुबंशी, प्रभाकर पाण्डेय, हिमाशू राय, अशोक सिंह, पप्पू प्रेमनाथ गुप्ता, धन्नजय यादव, अरविन्द यादव, प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश राय पिन्टू ने किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप