• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मऊ के छात्र सादिक ने न्यूजीलैंड में लहराया परचम

Posted on: Fri, 13, Apr 2018 8:35 AM (IST)
मऊ के छात्र सादिक ने न्यूजीलैंड में लहराया परचम

मऊः (सईदुज़्जफर) मऊ के होनहार बच्चे अब सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मऊ का नाम रोशन कर रहे हैं इसी कड़ी में मऊ के थाना कोतवाली अन्तर्गत मुहल्ला बुलाकी पुरा निवासी स्वर्गीय मास्टर जफर अहमद के पोते और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सरफराज अहमद अंसारी के बेटे मोहम्मद सादिक का न्यूजीलैंड की प्रसिद्ध ओटैगो यूनिवर्सिटी में रिसर्च के लिए दाखिला हुआ है इन्हें इंटरनेशनल रिसर्च स्कॉलरशिप का ऑफर भी मिला है।

ज्ञात हो कि यह यूनिवर्सिटी हर साल पूरी दुनिया से सिर्फ चार बच्चों को ही इस विशेष स्कालरशिप के लिए चयनित करती है। यह मऊ के लिए गर्व की बात है कि पूरे भारत से अकेले सादिक का ही चयन हुआ है। मोहम्मद सादिक को ग्रीन मार्केटिंग एंड इन्वायरमेंटल कांशसनेस पर रिसर्च करने के लिए आमंत्रित किया गया है। सादिक अपने तहकीक-ए-तजवीज़ में बताते हैं कि उनकी इस रिसर्च से न्यूजीलैंड और अन्य देशों से हर साल आने वाले अरबों रुपयों के सामान को हिंदुस्तानी एनवायरनमेंट के अनुसार उतारा जाएगा सादिक अपने इस रिसर्च में एनवायरनमेंट फ्रेंडली सामानों क्वालिटी चैक, सही कीमत उनकी एडवरटाइजिंग वह पैकेजिंग से लेकर लोगों के सर्टिफिकेशन तक का एक वर्किंग मॉडल प्रस्तुत करने की आशा रखते हैं।

मोहम्मद सादिक इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट काशीपुर में रिसर्च कर रहे थे जहां से रिसर्च के सिलसिले में उनको सिंगापुर की मशहूर यूनिवर्सिटी एनटीयू जाना हुआ था। अपनी कामयाबी के लिए अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और भाइयों की दुआओं को देते हैं। मोहम्मद सादिक की इस कामयाबी पर एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की तरफ से सेक्रेटरी शाहिद सुमन व अन्य सदस्यों ने मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार