• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

चाकू की नोक पर डिजायर कार लूटी, सीसीटीवी बना गवाह

Posted on: Wed, 20, Dec 2017 11:44 PM (IST)
चाकू की नोक पर डिजायर कार लूटी, सीसीटीवी बना गवाह

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में लूट की एक और वारदात सामने आयी है। एक युवक कार को किराये पर ले गया था और उसने चालक को चाकू की नोक पर कथित रूप से बंधक बनाकर उससे कार लूट ली। इस मामले में रात तक रायसिंहनगर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

पहले दो जिलों और चार थानों की पुलिस एक-दूसरे का क्षेत्र होने का राग अलापती रही। वहीं पुलिस ने लुटेरे का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। हासिलशुदा जानकारी के अनुसार रायसिंहनगर से एक कार (एचआर 16, 1602) को एक युवक ने हनुमानगढ़ में भद्रकाली मंदिर के लिए किराये पर लिया था। कार चालक युवक को गोलूवाला होते हुए हनुमानगढ़ गया। वापसी में कार में सवार युवक ने कहा कि नेतेवाला में उसका ससुराल है, वहां से उसकी पत्नी को भी लेना है। नेतेवाला से उसने अपनी पत्नी को नहीं लिया और फिर वहां से वापस रायङ्क्षसहनगर को रवाना हो गया। बताया जाता है कि न ही वह नेतेवाला में किसी व्यक्ति के पास गया था। इसके बाद उसने सूरतगढ़ रोड पर लगे टोल नाका को दोपहर 1.02 बजे क्रॉस किया। दोपहर 1.20 बजे तो चालक कैंचियां पुलिस चौकी प्रभारी रघुवीरसिंह बीका के पास भी पहुंच गया।

चालक ने अपना नाम बुधराम पुत्र कुरड़ाराम निवासी वार्ड नं. 5 रायसिंहनगर बताया और कहा कि वह रायसिंहनगर के ही किशोर नामक व्यक्ति की स्विफ्ट डिजायर कार चलाता है। मंगलवार सुबह वह हनुमानगढ़ गया था और वापसी में उसकी गर्दन पर चाकू रखकर उसको बंधक बनाकर कार को लूट लिया गया। पुलिस ने सूचना मिलने के तुरंत बाद ही हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में नाकाबंदी करवा दी। इसके बावजूद कार का पता नहीं चल पाया है। चौकी प्रभारी बीका ने मामला घमूड़वाली थाना क्षेत्र का बताया तो घमूड़वाली एसएचओ ने यह मामला लालगढ़ और गोलूवाला पुलिस थाना क्षेत्र के बीच होने की घटना की जानकारी दी। उनका कहना है कि चालक बता नहीं पा रहा कि उसको किस गांव के पास लूटा गया।

वहीं पुलिस की ओर से दो सीसीटीवी फुटेज भी जारी किये गये हैं। इस फुटेज में लुटेरा युवक एक दुकान से खरीददारी करता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवकों की धरपकड़कर उनसे पूछताछ आरंभ की है ताकि लुटेरे का पता चलाया जा सके। वहीं रायसिंहनगर थानाधिकारी मजीद खान ने बताया कि लूट का मामला अब रायसिंहनगर थाना पुलिस दर्ज करेगी। बकौल एसएचओ, देर सायं तक इस मामले में कार मालिक अथवा चालक की ओर से पुलिस को परिवाद नहीं दिया गया था।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।