• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान

Posted on: Fri, 29, Dec 2017 9:58 AM (IST)
ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) धुंध और सर्दी के कारण रेलगाडिय़ों का टाइम टेबल इस कदर बिगड़ा हुआ है कि वह पटरी पर नहीं आ पा रहा। तमाम उपायों के बावजूद लंबी दूरी की किसी भी रेलगाड़ी को समय पर चला पाना संभव नहीं हो पा रहा है।

रेलवे प्रशासन ने हरिद्वार एक्सप्रेस को यहां से अंबाला तक ही भेजा। सोचा यह गया था कि आधे रास्ते अंबाला से लौटकर यह ट्रेन समय पर चलना शुरू कर देगी लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। हरिद्वार के बजाय अंबाला तक गई गाड़ी भी गुरुवार को वापस लौटी तो थोड़ा-बहुत नहीं, पूरे 11 घंटे 35 मिनट देर से। अन्य गाडिय़ों का भी यही हाल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर से हरिद्वार जाने वाली 14712 एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार सुबह अपने निर्धारित समय 4.10 बजे के बजाय पांच घंटे तीस मिनट देरी से पौने दस बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा इसी प्रकार बुधवार को सुबह अंबाला तक गई हरिद्वार एक्सप्रेस अंबाला से 14711 हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में बुधवार रात निर्धारित समय 12.05 बजे पहुंचने के बजाय 11 घंटे 35 मिनट की देरी से गुरुवार सुबह 11.40 बजे यहां पहुंची।

यह गाड़ी कल हरिद्वार से ही साढ़े पांच घंटे देरी से रवाना हुई थी। इस गाड़ी ने अंबाला से श्रीगंगानगर के लिए शाम 5.46 बजे रवानगी लेनी थी लेकिन यह वहां से गुरुवार तड़के 3.23 बजे रवाना हुई। हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन के अत्यधिक लेट होने के कारण गुरुवार सुबह यहां से 12482 दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन अपने निर्धारित समय 5.55 बजे रवाना नहीं हो पाई। यह गाड़ी पौने सात घंटे देरी से दोपहर एक बजकर 7 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुई। उधर, बुधवार को दिल्ली से श्रीगंगानगर आने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार हुए यात्रियों को भी ट्रेन की लेटलतीफी का शिकार होना पड़ा। दिल्ली से इंटरसिटी एक्सप्रेस गुरुवार सुबह छह घंटे 20 मिनट की देरी से यहां पहुंच पाई।

दिल्ली से आने वाली 12481 इंटरसिटी एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर पहुंचने का समय रात 8.40 बजे है। यह गाड़ी बुधवार रात को 8.40 बजे पहुंचने के बजाय छह घंटे 20 मिनट विलंब से गुरुवार तड़के तीन बजे यहां पहुंची। यह गाड़ी दिल्ली से निर्धारित समय दोपहर 1.10 बजे के बजाय शाम 5.50 बजे रवाना हुई। ट्रेनों के आने और रवाना होने में कई-कई घंटों के विलंब के कारण यात्री बुरी तरह से परेशान हैं। कई लोगों को मजबूरन यात्रा रद्द करनी पड़ रही है या फिर बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। वैसे तो सभी गाडिय़ां लेट चल रही हैं लेकिन हरिद्वार एक्सप्रेस सबसे ज्यादा देरी से चल रही है। प्रत्येक ट्रेन अत्यधिक देरी से यहां पहुंच रही है और देरी से रवाना हो पा रही है




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in