• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

बीकानेर मार्ग पर धुंध के बीच तीन सड़क हादसे

Posted on: Sat, 16, Dec 2017 11:00 PM (IST)
बीकानेर मार्ग पर धुंध के बीच तीन सड़क हादसे

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) बीकानेर मार्ग पर आज सुबह धुंध के चलते अलग-अलग स्थानों पर तीन सड़क हादसे हो गये। हादसों में चार बच्चों सहित 13 जने घायल हो गये। गंभीर घायलों को सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई।

पहला हादसा सूरतगढ़ सिटी पुलिस थाना क्षेत्र में बीकानेर मार्ग पर हनुमान मंदिर के निकट आज सुबह बोलेरो जीप नम्बर आरजे 13 टीए-0777 व निजी बस नम्बर आरजे 13 पीए-3079 में आमने-सामने टक्कर हो गई। निजी बस भोजासर से सूरतगढ़ आ रही थी, जबकि बोलेरो जीप सूरतगढ़ से थर्मल कर्मचारियों व मजदूरों को लेकर थर्मल प्लांट जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई महेन्द्र ने बताया कि हादसे में जीप में सवार हरीकिशन, सरल कुमार, मोहम्मद अली, दीपक कुमार, अशोक कुमार, बाबूलाल, दीनानाथ को चोटें आई। इन घायलों को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से गंभीर घायल सरल कुमार, अशोक कुमार, बाबूलाल व दीनानाथ को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। हादसे के शिकार हुए लोग आज सुबह बोलेरो में सवार होकर थर्मल प्लांट में ड्यूटी पर जा रहे थे। आज दोपहर तक समाचार लिखे जाने तक इस घटना का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

सूरतगढ़-बीकानेर मार्ग पर दूसरा सड़क हादसा सदर पुलिस थाना क्षेत्र में सैन्य छावनी के निकट हुआ। सूरतगढ़ से सब्जी लेकर जा रही मैक्स जीप छावनी के निकट सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में जीप में सवार चालक थाना सिंह व उसका पुत्र गगनदीप सिंह निवासी सिद्धूवाला घायल हो गये। पिता-पुत्र सब्जी लेकर सूरतगढ़ से सिद्धूवाला जा रहे थे। आज सुबह घना कोहरा होने पर जीप व ट्रक में भिड़न्त हो गये। पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। दोनों वाहनों को थाना में लाया गया है। भिड़न्त होने के बाद ट्रक चालक व परिचालक मौके से फरार हो गये। ट्रक सामान लेकर सूरतगढ़ से बीकानेर की तरफ जा रहा था। अभी घायलों के पर्चा बयान लिए जा रहे हैं। बयान दर्ज होने के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

बीकानेर मार्ग तीसरा सड़क हादसा घड़साना पुलिस थाना क्षेत्र में गांव जालवाली के निकट आज सुबह हुआ। रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर में बस में सवार चार बच्चे घायल हो गये। इन बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। रोडवेज बस श्रीगंगानगर-कोटा के बीच चलती है। बस बीकानेर होते हुए घड़साना की तरफ आ रही थी। धुंध के चलते बस व ट्रक में भिड़न्त हो गये। पुलिस ने घटना की जानकारी होने से इंकार किया है। घायल बच्चों को निजी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप घोर कलियुगः सगी बहन के साथ दो भाइयों ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म