• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बैंक मैनेजर की मनमानी से ग्रामीण परेशान

Posted on: Wed, 08, Feb 2017 10:48 PM (IST)
बैंक मैनेजर की मनमानी से ग्रामीण परेशान

हरदोई: (प्रदीप सोनी) नोटबंदी के बाद शहरों के हालात भले ही सामान्य हो गए हैं किंतु गांवों में आज भी लोगों को रोना आ रहा है। रिजर्व बैंक ने सप्ताह में 24 हजार और अब 50 हजार की निकासी की व्यवस्था की है, पर ग्रामीण बैंको की मनमानी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। रिजर्व बैंक के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए ग्रामीण बैंक के मैनेजर किसानों व छोटे खाताधारकों को भुगतान नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि कोई 10 दिन से लाइन में लगा है तो कोई 15 दिन से।

जिले में सबसे ज्यादा खराब हाल पिहानी ब्लाक के मझिया गांव में स्थित बैंक का हैं। ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त के शाखा प्रबंधक की मनमानी खाताधारकों पर भारी पड़ रही है। हकीकत जानने मीडिया टीम बैंक पहुंची, तो वहां मौजूद बुजुर्ग महिलाएं, अपनी व्यथा बताते हुए रोने लगी। बृद्धावस्था पेंशन के पैसे निकालने के लिए बुजुर्ग कांती देवी, गंगादेवी, व चमेली आदि विगत 14 दिन से लगातार बैंक की लाइन में लगी हैं। बैंक मैनेजर उन्हें हर दिन ये कहकर लौटा देते हैं कि बैंक में पैसा नहीं है। मझिया गांव के ही रामसेवक ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 11 फरवरी को है। पैसे के लिए 15 दिन से बैंक के चक्कर काट रहे हैं।

बैंक मैनेजर प्रभावशाली लोगों को तुरंत पैसा दे देते हैं, और गरीबों को बैंक में पैसे न होने की बात कहकर लौटा देते हैं। ऐसे कई अन्य महिलाये व पुरुष मिले जिन्होंने शादी का कार्ड दिखाया, और अपना ही पैसा बैंक द्वारा न दिए जाने की बात कही। ग्राम प्रधान नागेंद्र सिंह ने भी शाखा प्रबंधक पर मनमानी करने का आरोप लगाया। उन्होंने मैनेजर की जनसुनवाई के माध्यम से कई बार शिकायत भी की है, पर जाँच करने वाले बैंक अधिकारी रिश्वत लेकर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। नतीजन यहाँ के बैंक खाताधारक रोने को विवश हैं। इस संबंध में शाखा प्रबंधक पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि लाइन में लगे सभी लोगों को पैसा बांटा जाता है। मनमानी करने का आरोप गलत है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार