• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

इंग्लैंड की राजकुमारी ब्रिटेस कालिम्पोंग में

Posted on: Tue, 04, Oct 2016 9:17 PM (IST)
इंग्लैंड की राजकुमारी ब्रिटेस कालिम्पोंग में

कालिम्पोंग, दार्जिलिंग: (मुकेश शर्मा) सुरक्षा की परवाह कियें बगैर पजेरो गाडी के सबसे पीछे की सीट में राष्ट्रीय राजमार्ग 10 होते हुए इंग्लैण्ड की राजकुमारी बेट्रिस एलिजाबेद मेरी आज अपराह्न कालिम्पोंग पहुची। राजकुमारी के इच्छा के अनुरूप वे सामान्य रूप में कालिम्पोंग पहुची। मुख्यतया वे नेपाल के विश्व विख्यात डाक्टर सन्दुक रुइत को मिलने कालिम्पोंग आयी हैं। पहले ही डाक्टर रुइत से भेट नेपाल के तिलगङ्गा नेत्र केन्द्र में होने के बाबजूद समाजसेवा में लगाव रखने वाली राजकुमारी ने डाक्टर को फिल्ड में मिलने की इच्छा पूरी करने हेतु ही आज यहाँ के आठमाइल में स्थित जामगोन कोंगतरुल ऑय सेन्टर में आ पहुची।

शुरू में ही मुझे अपने समूह से डा. रुइत की जानकारी प्राप्त हुआ था ’-राजकुमारी बेट्रिस ने कहा उसी समय से डा रुइत एवम गांव में स्थापना किये गए नेत्र केन्द्र द्वारा कर रहे काम देखने की इच्छा पैदा हुई। डा. रुइत विश्वविख्यात डा. हैं जो विश्व के विकासोन्मुख देश में जाकर अपने सेवा देते आ रहे हैं। सन् 2006 मा रमन म्यागसेसे पुरस्कार पाने वाले डा. रुइत को ऑस्ट्रेलिया के आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया पुरकास्कार से भी नावाजा जा चुका है। कम लागत के मोतियाविन्द के चिकित्सा पद्धति रुईतेक्टोमी के शुरुवातकर्ता रहे उनके द्वारा अब तक अपने हाथ से एक लाख से अधिक मोतियाबिन्द के आपरेशन कर चुके हे। अनेक सामाजिक संस्था से जुड़ी रहने वाली राजकुमारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस तरह क्षेत्र में पहुचकर ऐसे सामाजिक संस्था के काम देखने पर खुशी अनुभव करने की बात उन्होंने पत्रकारों से बताया।

सामाजिक सरोकार के बातो में दिलचस्प रखने वाली राजकुमारी ने एक उदाहरण देते हुए कहा की हाल में काठमांडू में एक बच्चे से मिली जिसकी आँख में डबल कॉर्निया के उपचार किया था वो बच्चा आज स्कूल जाने लगा है। इंग्लैंड की की महारानी एलिजाबेथ के पाचवी नातिनी राजकुमारी बेट्रिस बुधबार तक कालिम्पोंग में रहेगी। वही शिविर के आयोजक थिन्ले नोडुप ने बताया की उक्त शिविर जो सोमवार से शुरू हुआ था। आज तक करीब 60 लोगो के मोतियाबिंद के आपरेशन डॉ रुइत कर चुके हे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा