• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल कोई इनसे सीखे

Posted on: Thu, 01, Sep 2016 9:03 PM (IST)
बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल कोई इनसे सीखे

दुबई (मजहर हुसेन) योरप को भी पीछे छोड़ने वाले दुनिया की हर आशायिश से सराबोर दुबई जहां लोग अपने आराम और सहूलियत के लिए लाखो दिरहम खर्च कर देते है वही दुबई स्थित एक कंपनी डीएनजे एनर्जी के मालिक ने बेकार पड़े सामानों को इस तरह से इस्तेमाल में लिया है कि जो भी देखता है सराहना किये बिना नहीं रहता। डीएनजे एनर्जी की एक पैनल फैक्ट्री डीएनजे इंडस्ट्रीज़ अब बनकर तैयार है। फैक्टरी में जिन न इस्तेमाल होने वाली चीज़ों को जिस प्रकार फर्नीचरों का रूप दिया गया है वह देखने लायक है। आयल ड्रम के सोफे और ऑयल के डिब्बे के स्टूल जहा रिसेप्शन एरिया की रौनक बढ़ा रहे है वही कंटेनर को काट कर बनायी गयी कैंटीन को देखकर लोग काफी प्रभावित हो जाते है।

आपको बता दे आफिस एरिया को बिलकुल पुराने ज़माने के मेज़ और कुर्सियां बाकायदा कश्मीर से मंगाकर लगायी गयी है सिर्फ इतना ही नहीं ड्रम की बनी वाशबेसिन कमाल लगती है कोई भी आता है तो कंपनी के निदेशक आदिल मुहम्मद की तारीफ करते नहीं थकता। जहा आज लोग अपनी ऑफिसो और घरो में बेशकीमती सोफे और अन्य ज़रूरत के सामान खरीदते है वही दुबई की इस कंपनी ने तेल के ड्रमों को अपने हिसाब से इस्तेमाल में लेकर जो रूप दिया है वह कारीगरी देखते ही बनती है। कंपनी के निदेशक श्री आदिल ने फैक्ट्री के अंदरुनी हिस्से को सबसे अलग दिखने के लिए ऐसा प्लान किया और आज वही बेकार पड़े तेल के ड्रम फैक्ट्री की खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे है। बहुत ही नफासत से ड्रमों से सोफे बनाये गए और सेंटर टेबल वही तेल के छोटे डिब्बों को स्टूल का रूप दिया गया है जिस पर बैठकर एक अलग तरह का एहसास होता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड