• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दुष्कर्म कर हत्या करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

Posted on: Fri, 24, Jun 2016 4:28 PM (IST)
दुष्कर्म कर हत्या करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

बाराबंकी: आठ वर्ष की बच्ची संग दुष्कर्म कर नृशसं हत्या की घटना का पुलिस ने अनावरण किया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 23 जून को वादी राम किशोर पुत्र राम खेलावन निवासी अहिरान पूरब कस्बा व थाना जैदपुर बाराबंकी ने सूचना दिया कि 22 जून को उनकी पुत्री शिवकुमारी उम्र 08 वर्ष घर के सामने खेल रही थी, गायब हो गयी है काफी तलाश किया गया कुछ पता नही चला। कुछ चरवाहों द्वारा बताया गया कि काशीराम कालोनी सिद्धौर रोड के आगे स्थित नाले पर लगे हुए शीशम के पेड़ से मेरी पुत्री शिवकुमारी की लाश नग्न अवस्था में दुपट्टे से लटकी हुई है। सूचना पर थाना जैदपुर में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया, मौके पर जाकर पुलिस ने प्रथम दृष्टया जो पाया उसके मद्देनजर बाद में पास्को एक्ट की धारा बढ़ायी गयी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सनसनीखेज हत्याकाण्ड के तत्काल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये क्राइम ब्रांच एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व मे थाना जैदपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच बाराबंकी को लगाया गया। 24 जून को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बैसपुर के निकट स्थित रारी पुलिया के पास घटना में शामिल अभियुक्त विक्रम रावत पुत्र राम आधार रावत निवासी अहिरान पूरब थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गये अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मृतका के सगे भाई शारदा प्रसाद ने ढाई वर्ष पूर्व मेरी पत्नी अनीता उर्फ गुडिया से प्रेम विवाह कर रख लिया था तथा उसी गांव में रहने लगा था। इसी बात को लेकर अभियुक्त विक्रम मृतका के परिवार से रंजिश रखता था तथा बदला लेने के लिये कुण्ठित हो गया था। मौके की तलाश में रहता था। 22 जून को शाम 08.00 बजे के लगभग मृतका शिवकुमारी अपने सगे भाई मोनू के साथ खेल रही थी तब अभियुक्त भी वहीं मौजूद था। उसने मोनू को 2 रुपये चुरमुरे खरीदने के लिए दिये इसी बीच अभियुक्त द्वारा मृतका शिवकुमारी को रुपये को लालच देकर बहला-फुसलाकर काशीराम कालोनी के पीछे वारिस अली के खेत के गड्डे में ले गये। उसके संग बलात्कार किया, जिससे शिवकुमारी बेहोश हो गयी। घटना को छिपाने व दूसरा रुप देने के लिए उसके पहने हुए दुपट्टे से गला कसकर नाले पर ले जाकर पतले शीशम के पेड़ की जड़ से बांध कर नाले के अन्दर लटका दिया।

गिरफ्तार करेन वाली वुलिस टीम में अशोक कुमार सरोज थानाध्यक्ष जैदपुर बाराबंकी।

एसआई बृजेश सिंह थाना जैदपुर बाराबंकी, एसआई आरक्षी सुधीर सिंह सर्विलांस सेल बाराबंकी, एसआई आरक्षी जितेन्द्र सिंह, आरक्षी भीम सिंह, आरक्षी रंजन राय, आरक्षी संजीव कुमार, आरक्षी हरिनारायन सिंह थाना जैदपुर बाराबंकी शामिल रहे।

घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक फैजाबाद परिक्षेत्र के द्वारा 10000-रुपये एवं पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000-रूपया नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो