• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण समय सारिणी

Posted on: Thu, 02, Jun 2016 7:34 PM (IST)

प्रतापगढ़: (सूचना विभाग) अपर जिलाधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पुनीत शुक्ल की विज्ञप्ति के अनुसार नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली की वृहद पुनरीक्षण समय सारिणी निर्धारित की गयी है। जिसके अनुसार नगरीय निकाय, वार्डवार, मतदान स्थल वार वृहद पुनरीक्षण हेतु बी0एल0ओ0, पर्यवेक्षकों, सेक्टर आफिसरों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 01 जून से 05 जून तक। कार्यक्षेत्र आवंटन एवं तत्सम्बन्धी जानकारी लेना 06 जून से 10 जून तक। प्रषिक्षण की अवधि 11 जून से 14 जून तक। बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर गणना, सर्वेक्षण तथा पाण्डुलिपि तैयार करने की अवधि 15 जून से 25 जुलाई तक, आनलाइन आवेदन करने की अवधि 15 जून से 18 जुलाई तक। आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच करने की अवधि 19 जुलाई से 25 जुलाई तक। ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना 26 जुलाई से 17 अगस्त तक।

ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाषन 18 अगस्त। ड्राफ्ट के रूप में प्रकाषित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण 18 अगस्त से 20 अगस्त तक। दावे और आपत्तियाॅ प्राप्त करना 18 अगस्त से 25 अगस्त तक। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 अगस्त से 30 अगस्त तक। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियांें की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 31 अगस्त से 09 सितम्बर तक। अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिये प्रकाषन 10 सितम्बर जय की गयी है। आयोग की उक्त अधिसूचना में दिये गये निर्देषानुसार निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाष दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें। किसी भी परिस्थिति में समय सीमा बढ़ायी नही जायेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।