• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सेक्टर मजिस्टेªटों को ड्यूटी पत्र दिये गये, ब्रीफिंग की गयी

Posted on: Fri, 13, Nov 2015 7:25 PM (IST)
सेक्टर मजिस्टेªटों को ड्यूटी पत्र दिये गये, ब्रीफिंग की गयी

प्रतापगढ़ (षिवेष शुक्ला): अफीम कोठी सभागार में प्रथम चरण के चुनाव से सम्बन्धित सेक्टर मजिस्टेªटों, उपजिलाधिकारियों, सब जोनल, सुपर जोनल एवं जोनल मजिस्टेªटों की प्रथम ब्रीफिंग मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा की गयी और विशेष रूप से सेक्टर मजिस्टेªटों को प्रथम चरण की ड्यूटी वितरित करते हुये उन्होनें बताया कि प्रथम चरण में जिन सेक्टर मजिस्टेªटों की ड्यूटी लगायी है उन्हीं सेक्टर मजिस्टेªटों की ड्यूटी सभी चारों चरणों में लगायी गयी है। प्रथम चरण के सेक्टर मजिस्टेªट कल 14 नवम्बर को अपने-अपने सेक्टरों का भ्रमण कर यह देख लंें कि वहां आने जाने का रास्ता कैसा है, मतदान केन्द्र या मतदेय स्थलों की क्या स्थिति है तथा सम्बन्धित गांव का भ्रमण कर चुनाव की संवेदनशीलता का आकलन कर लें और फिर 15 नवम्बर को अपनी रिपोर्ट लिखित रूप में जिलाधिकारी को प्रस्तुत करें और संवदेनशीलता के बारे में यदि आवश्यक समझें तो वार्ता भी कर लें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट कानपुर में नाबालिग संग दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार