• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मैट्रिक टन गेहूॅ उत्पादन का लक्ष्य प्रस्तावित

Posted on: Sat, 07, Nov 2015 7:43 PM (IST)
मैट्रिक टन गेहूॅ उत्पादन का लक्ष्य प्रस्तावित

प्रतापगढ़ (शिवेश शुक्ला): वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिले में रबी में कुल 1,53,111 हे0 क्षेत्र में रबी की फसलों की बुवाई होगी जिसमें गेहूॅ की मुख्य फसल में 1,39,315 हे0 क्षे0 आच्छादित होगा और 455846 मैट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य प्रस्तावित है। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में आयोजित रबी गोष्ठी का शुभारम्भ करते हुये यह जानकारी दी। उन्होनें बताया कि वर्ष 2014-15 में अतिवृष्टि एवं मौसम की खराबी के कारण गेहूॅ की उत्पादकता में प्रति हे0 18.30 कु0 की कमी तथा दलहन एवं तिलहन की उत्पादकता लक्ष्य के अनुरूप न होने के कारण वर्ष 2014-15 में जनपद का कुल खाद्यान्न उत्पादन के लक्ष्य 495928 मैट्रिक टन के सापेक्ष 197803 मैट्रिक टन उत्पादन हुआ जो लक्ष्य से 298125 मैट्रिक टन कम हुआ। इस कमी को देखते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में जो रबी उत्पादन में आच्छादन और निवेशों की उपलब्धता की रणनीति बनायी गयी है उसके अनुसार नेशनल मिशन आॅन आॅयल सीड एण्ड आॅयल पाम योजनान्तर्गत (रू0 25 प्रति रनिंग मी0) पर मूल्य का 50 प्रतिशत और अधिकतम रू0 7500 प्रति हे0 अनुदान की सुविधा अनुमन्य है। इसके अलावा तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिये कृषकों को विशेष प्रोत्साहन देने के लिये राज्य सेक्टर से सिंचाई पाइप पर मूल्य का 50 प्रतिशत और अधिकतम 7500 रू0 परन्तु रू0 25 प्रति रनिंग मी0 की दर से अतिरिक्त अनुदान अनुमन्य है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि गेहूॅ और जौ की प्रोमोशनल प्रजातियों पर (10 वर्ष की आयु तक) राज्य सरकार द्वारा रू0 400 प्रति कु0 तथा मेन्टीनेन्स प्रजातियोें (10 वर्ष से अधिक 15 वर्ष तक की आयु सीमा) पर रू0 200 प्रति कु0 अनुदान देय है। दलहन की प्रोमोशनल प्रजातियों पर राज्य सरकार द्वारा रू0 800 प्रति कु0 तथा मेन्टीनेन्स प्रजातियों पर रू0 600 प्रति कु0 अनुदान देय है।

जिलाधिकारी ने रबी गोष्ठी में किसानांे को सम्बोधित करते हुये कहा कि पिछली रबी में खराब मौसम के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और खरीफ में भी कम वृष्टि के कारण जनपद सूखे की चपेट में आ गया है। किसानों द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मरों के प्रतिस्थापन में विद्युत विभाग द्वारा पैसे की मांग के सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने किसान भाईयों से कहा कि यदि ऐसी कोई शिकायत आती है तो वे उप निदेशक कृषि के मोबाईल नम्बर-9235629453 पर शिकायत कर सकते है। हाईब्रिड (वर्णसंकर) धान की प्रजाति की खरीद के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि अभी इसकी खरीद नही हो रही है और यह राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के बीच का मामला होने के नाते इसके बारे में स्थिति स्पष्ट करने हेतु पत्र व्यवहार किया जा रहा है। प्रारम्भ में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने जनपद की वित्तीय वर्ष 2015-16 की रबी रणनीति का विशद् व्याख्या करते हुये बताया कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिये कृषि निवेशों की पर्याप्त व्यवस्था की गयी और किसान भाईयों को समय से कृषि निवेश उपलब्ध हो इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जायेगा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल ने रबी अभियान गोष्ठी का संचालन किया और अन्त में आभार प्रदर्शन जिला कृषि अधिकारी डी0पी0 सिंह ने किया। गोष्ठी में हर विकास खण्डों से आये प्रगतिशील किसानों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी कृषि उत्पादन से जुड़ी समस्याओं को रखा। कृषि वैज्ञानिकों ने भी किसानों को नई तकनीक की जानकारी दी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप घोर कलियुगः सगी बहन के साथ दो भाइयों ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म