• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

पिथौरागढ़ में देवी पूजा की धूम

Posted on: Sun, 18, Oct 2015 4:59 PM (IST)
पिथौरागढ़ में देवी पूजा की धूम

पिथौरागढ़: (किशोर जोशी) पिथौरागढ़ के मंदिरों में नवरात्री की धूम तची है। किशोर जोशी (पिथौरागढ़) जैसा की पूरे देश मे उत्तराखण्ड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है इसी की बानगी यहाँ के मंदिरों मे होने वाली पूजा पाठ से ही देखी जा सकती है। इसी क्रम मे पिथौरागढ़ शहर के सभी देवी मंदिर दुल्हन की तरह सजे हुए है, शहर के प्रवेश द्वार मे पड़ने वाले माँ गुरना का मंदिर हो या माँ कामाख्या का मंदिर सभी मंदिरों मे भक्तों की लम्बी-लम्बी लाइनें लगी रही है। हर मंदिर मे पैर रखने की जगह नहीं है वहीँ कन्याकुमारी पूजन का दौर भी चल पड़ा है भक्तिभावनासे पूरा माहौल मातामयी हो गया है। नगर मे रांम लीलाओं का मंचन भी अपने चरम पर है। श्रद्धालु देर रात तक रामलीला, देवी पंडालों के दर्शन कर कृतार्थ हो रहे हैं। पूजा समारोहों के आयोजकों में प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिल रही है। इससे आयोजन और लुभावना होता जा रहा है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं जिससे शरारती तत्वों की मंशा साकार न हो सके। नवरात्र व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने का दौर भी जारी है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।