• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

रफ्तार का कहर: सिमेंट लदे ट्रक ने बीएसएफ की जिप्सी को रौदा, डिप्टी कमांडेंट समेत छह घायल, चार की हालत चिता जनक

Posted on: Tue, 03, Nov 2015 2:25 PM (IST)
रफ्तार का कहर: सिमेंट लदे ट्रक ने बीएसएफ की जिप्सी को रौदा, डिप्टी कमांडेंट समेत छह घायल, चार की हालत चिता जनक

सिलीगुड़ी: (पवन शुक्ला) मंगलवार को बीएएसएफ के जवानों के लिए अमंगल हो गया। रफ्तार का कहर कुछ इस तरह बरपा की पार्लियामेंट्री कमेटी की सुरक्षा का जायजा ले जा रहे जवानों को विपरीत दिशा से आ रही सिमेंट लदे ट्रक ने रौंदते हुए करीब 40 मीटर तक खीचा। इस घटना में बीएएसएफ के डिप्टी कमांडेट समें छह जवान बुरी तरह जख्मी हो गए जिसमें चार की हालत चिंता जनक बताई जा रही है। इस घटना को बीएएसएफ ने ट्रक चालक के खिलाफ भक्तिनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना जलपाइगुड़ी के भक्तिनगर की है।

घटना की सूचना मिलने पर बीएएसएफ और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुचाया। जहां डीसी समेत चार जवानो की हालत चिंताजनक बनी है। घटना की जानकारी देते हुए 93 बटालिएन के डिप्टी कमांडेट ने बताया कि मंगलवार की सुबह सीमा सुरक्षा बल (बीएएसएफ) 93 बटालियन के डिप्टी कमांडेट प्रवीन कुमार बीएएसएफ जिप्सी नंबर पीबी 08/3488 से भारत बंग्लादेश की सीमा टीकरा भीटा जा रहे थे। जहां पार्लियामेंट्री को बीओपी के निमार्ण का जायजा लेना था। सुबह करीब 7.30 के आसपास जिप्सी शक्तिनगर थाना क्षेत्र के इस्टर्न बाई पास पर आसीघर मोड़ के पास पहुंची थी, सामने से सीमेंट लदी तेज रफ्तार आ रहे ट्रक नंबर डब्लूबी 73/9633 ने ओबरटेक के दौरान बीएएसएफ की जिप्सी मे जोरदार टक्कर मारते हुए करीब 40 मीटर तक घसीट ले गई। इस घटना में झुनझुनू राजस्थान के निवासी डिप्टी कमांडेट प्रवीन कुमार, ड्राईबर विकास सोनराज, कास्टेबल पंकज, प्रवीन व बिहार निवासी अमित व तथ्य नारायण शर्मा बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसमें चार की हालत चिंता जनक बनी है। इधर घटना की सूचना मिलते 93 बटालियन के कमांडेट घायलों के हालात की जानकारी ली और दुःख व्यक्त करते हुए बताया की ट्रक चालक और ट्रक मालिक नंदकिशोर के खिलाफ कडी कराने भरोसा दिया। श्री सिंह ने बताया की अधिकारियों और जवानों हालत पर हम नजर रखे हुए हैं और उन्हे बेहतर इलाज के लिए हर संभव सहायता की जाएगी जिससे जवान शीघ्र स्वस्थ्य हो जाएंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट