• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जनता एवं पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण

Posted on: Mon, 12, Oct 2015 5:14 PM (IST)
जनता एवं पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण

चन्दौली: (माध्यम पीआर सेल) किसी भी कार्य को पूर्ण रुप से सकुशल सम्पन्न कराने या होने के पीछे बहुत सारे लोगों की कडी मेहनत और लगन होती है जिसका एक जीता-जागता उदाहरण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का हैं। पुलिस अधीक्षक ने प्रथम चरण के मतदान को शांतूपर्ण ढंग से सम्पन्न करने पर यह बातें कहीं। जनता एवं पुलिस विभाग का इस कार्य में बहुत ही बडा योगदान होता हैं, इसे शान्तिपूर्ण तथा सकुशल सम्पन्न कराने में हर जगह बूथ से लेकर चैक-चैराहे, सडको,गाँवों आदि हर जगह पर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी करते तो दिखते ही होगें इसके साथ-साथ एक और पहलू होता हैं जो अपने अथक मेहनत और लगन से इसमें पूरा सहयोग करके इसे सम्पन्न करानें में अपनी बडी भूमिका अदा करता है वो होता है चुनाव सेल (कार्यालय) ,इसमें प्रभारी से लेकर कई दरोगा, सिपाही अपनी दिन-रात की मेहनत के बाद एक व्यवस्थित तथा निर्धारित प्रारुप के हिसाब से चुनाव के दौरान हर बूथ, चैराहा, गाँव, कस्बा आदि जगहों पर उचित रुप में अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के साथ-साथ पूरे कार्यक्रम का एक प्रारुप तैयार कर बुकलेट बनाते हैं तथा सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों के नाम, मोबाइल न0, बस गाडी स0( जिसमें उन्हें उनके ड्यूटी स्थल तक जाना हें ),स्थान (जहां से उन्हें साधन प्राप्त होगी) तथा उनके साथ में ड्यूटी पर लगे अधिकारी कर्मचारीगण के नाम,संख्या,मों0न0 आदि के साथ एक कार्ड तैयार करना उन्हें उचित माध्यम द्वारा उपलब्ध करवाने का भी कार्य किया जाता हैं। इस कार्य को वर्तमान समय में जिले के निरीक्षक धाकेश्वर सिंह (चुनाव सेल प्रभारी) तथा उनके साथ लगे लगभग 15-20 अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है हम इनके इस अथक मेहनत की तहेदिल से प्रशंसा करते हैं तथा उम्मीद करते है कि यें सभी अधिकारी कर्मचारी अपनें इस कार्य को आगें भी इसी तरह से निभाते रहेगें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद कांग्रेस ही दे सकती है आधी आबादी को पूरा हक- ज्योति पाण्डेय Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला